AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़

गुरुग्राम राजीव चौक अंडरपास एक्सीडेंट में बाइक व स्कॉर्पियो गाड़ी चालक की मौत

गुरुग्राम राजीव चौक अंडरपास एक्सीडेंट में बाइक व स्कॉर्पियो गाड़ी चालक की मौत
एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया
बेकाबू स्पीड स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा रोड के दूसरी तरफ गिरी
मरने वालों की पहचान विपिन यादव और सुरेश चंद के रूप में की गई
गुरुग्राम राजीव चौक अंडरपास एक्सीडेंट में बाइक व स्कॉर्पियो गाड़ी चालक की मौत
अटल हिन्द ब्यूरो /फतह सिंह उजाला 
गुरुग्राम 18 दिसंबर ।बीती रात को थाना सिविल लाईन, गुरुग्राम में एक सूचना राजीव चौक अंडरपास में एक्सीडेंट होने के संबंध में प्राप्त हुई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर एक स्कॉर्पियों गाड़ी डिवाईडर पार करते हुए रॉन्ग साईड में एक बाईक से टकराना ज्ञात हुआ। एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया।
उपरोक्त दुर्घटना में बाईक चालक युवक की दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई, जिसकी पहचान सुरेश चंद निवासी बादशाहपुर, गुरुग्राम, उम्र-55 वर्ष के रूप में हुई तथा स्कॉर्पियो गाड़ी चालक की भी अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिसकी पहचान विपिन यादव निवासी नखडौला, गुरुग्राम उम्र-28 वर्ष के रूप में हुई। स्कोर्पियों गाड़ी में 03 व्यक्ति व 02 महिलाएँ भी थी, जो उपचाराधीन है। उपरोक्त सम्बन्ध में उपरोक्त मोटरसाईकिल सवार मृतक सुरेश चंद के भतीजे की शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
Advertisement

Related posts

INDIA-संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में चिंता जताई

editor

ये कैथल पुलिस है कहीं  भी किसी के घर में घुस कर मारपीट कर सकती है फिर कहते है पुलिस पर विश्वाश करों 

atalhind

अंग्रेजों के जमाने में हम कलायत थाने  के मालिक हुआ करते थे

admin

Leave a Comment

URL