AtalHind
जींद (Jind)मनोरंजनराष्ट्रीय

नरवाना में मुकेश नाइट कार्यक्रम का आयोजन

नरवाना में मुकेश नाइट कार्यक्रम का आयोजन
नरवाना, 30 अगस्त (राजीव) :
Advertisement
मुकेश यादगार समिति द्वारा पाश्र्व गायक स्व. मुकेश कुमार की याद में मिलन पैलेस में बीती रात मुकेश नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मार्कीटिंग बोर्ड जींद के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश अरोड़ा ने की।
गुडग़ांव नगर निगम के ज्वाईंट कमीशनर सुमित कुमार, ए.डी.सी. अंबाला जगदीप ढांडा, एस.डी.एम. नरवाना सुरेंद्र कुमार व मुखविंद्र सिंह लुधियाना ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि देवेंद्र जांगड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। समिति के संरक्षक डा. एस.के.सिंगला व अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
Advertisement
समिति के प्रवक्ता राजेश टांक और महासचिव डा. भूप सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मुखविंद्र सिंह लुधियाना ने मेरे मन की गंगा, श्वेता अग्रवाल और शोभा जांगड़ा ने हंसता हुआ नुरानी चेहरा, जसप्रीत संगरूर ने मिलो न तुम तो हम घबराएं, अमरजीत राही अम्बाला ने ये दुनिया एक नम्बरी तो मैं दस नम्बरी, संजय दुआ और शीतल रोहतक ने फूल तुम्हें भेजा है खत में, सुमित कुमार एच.सी.एस. ने किसी की मुस्कराहटों पे, राघव सिंगला व सलोनी ने युग-युग में हम गीत मिलन के, डा. राकेश मोहन आर्य रोहतक ने चांद आहें भरेगा, श्याम कटारिया ने जीना यहां मरना यहां, मंजू अरोड़ा अम्बाला व राहुल शर्मा ने चले जाना जरा ठहरो, जगदीप ढांडा एच.सी.एस. ने संसार है इक नदिया, तेजिंद्र व प्र्रेरणा कौशिक ने मैं न भूलूंगा, विनोद हिसार ने चंचल शीतल निर्मल कोमल, शाम कटारिया मुजफ्फनगर व सुमित्रा हिसार ने जे हम तुम चोरी से, मुखविंद्र सिंह व जसप्रीत ने हम सफर मेरे हम सफर, टोनी पुरी टोहाना ने जो तुमको हो पसंद, नीरज सिंगला व करमजीत शर्मा ने मेरा प्यार भी तू है, डा. एस.के. सिंगला ने बहारों ने मेरा चमल लूट कर, अमरजीत और मंजू अरोड़ा अम्बाला ने हम दोनों मिलके कागज पे दिल के, अवधेश शर्मा ने ओ महबूबा ओ, डा. शिवकान्त शर्मा ने हम छोड़ चले है महफिल को, शीतल चहल ने आओ हुजूर तुमको सितारों, राहुल शर्मा व डा.भार्गव ने सात नमूने इस दुनिया में, नरेश अरोड़ा व प्रेरणा कौशिक ने क्या खूब लगती हो, वेद प्रकाश मुजफ्फरनगर ने जोशे जवानी हाथ में हाथ, विनोद व सुमित्रा ने इक प्यार का नगमा है गीत गाकर कार्यक्रम में समां बांध दिया।
Advertisement
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, नकद पुरस्कार व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य एस.पी. राणा को उनके पुत्र डा. दिव्य भानु के एम.बी.बी.एस. में गोल्ड मैडल हासिल करने पर स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तेजवंत गोयल, भारतभूषण गर्ग, हंसराज समैण, रमेश गर्ग, संजय चौधरी, सुरेश मित्तल, डा. महेंद्र, राजेश टांक, डा. भूप सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

2013 की मुठभेड़ में मारे गए नक्सली नहीं, निहत्थे आदिवासी थे-जांच रिपोर्ट

admin

हरियाणा के पानीपत जिले से 48 लाख नकद और नकली इंजेक्शनों की खेप जब्त

admin

सरकार को ख़ुद को बेगुनाह साबित करना चाहिए-प्रेस संगठन

admin

Leave a Comment

URL