AtalHind
क्राइम (crime)टॉप न्यूज़हरियाणा

रोहतक में बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, तीन की मौत

रोहतक में बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, तीन की मौत


रोहतक(atal hind)रोहतक में एक बार फिर बड़ी खूनी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पर दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है, वहीं एक युवती फायरिंग में घायल हुई है पुलिस जानकारी के अनुसार शीतल नगर( थाना शिवाजी कॉलोनी) में प्रदीप बबलू उम्र 45 साल इसकी पत्नी बबली उम्र 40 साल इसकी बेटी तमन्ना उम्र 17 साल व इसकी सास रोशनी उम्र 60 साल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिसमें प्रदीप उर्फ बबलू उसकी पत्नी बबली व सास रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई और घायल लड़की तमन्ना उर्फ नेहा मलिक को पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया।

वारदात को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए।एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए-1 व 2 की यूनिट को जांच सौंप दी है। वारदात दोपहर करीब 3:45 बजे की है। शीतल नगर बाग वाली कॉलोनी में प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान का घर है। हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे और प्रदीप, उसकी पत्नी, सास व बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।तीनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई चल रही है। फोरेंसिक विभाग की टीम भी घटनास्‍थल पर जांच करने के लिए पहुंची है।प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि सभी को गोली मारी गई है। नेहा उर्फ तमन्‍ना के सिर में गोली लगने के कारण पीजीआई ट्रामा सेंटर में लेकर आए हैं और जिस की हालत नाजुक है।

Advertisement

Related posts

 राम मंदिर भाजपा के लिए सिर्फ एक राजनीतिक हथियार है ?

editor

ऐसा  बोलना भी भारत में गुन्हा हो गया कट्टर हिंदुत्व नेताओं को ‘घृणा फैलाने वाला’ कहने पर पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ एफआईआर

atalhind

इनेलो अभी जिंदा है,”चौका” मारने से “चूक” गई झाड़ू उम्मीद से काफी “कम” सफलता मिली आम आदमी पार्टी को

atalhind

Leave a Comment

URL