AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)

लो जी देखो और सीखो…एक दिवाली ऐसे भी मनाई गई

लो जी देखो और सीखो…एक दिवाली ऐसे भी मनाई गई

प्रजापति कुम्भकार संघ फर्रूखनगर का पांचवा मिसन माटी दीपोत्स्व

वीरगति को प्राप्त हुए वीर सेनानियों की याद में जले दिये

फतह सिंह उजाला


पटौदी। 
गांव  पातली हाजीपुर में बीसी चौपाल में मां भारती की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए वीर सेनानियों की याद में  प्रजापति कुम्भकार संघ (रजि) फर्रूखनगर के सौजन्य से पांचवा मिसन माटी दीप महोत्स्व मनाया गया । मिसन माटी दीप महोत्स्व का शुभारम्भ 2100 दीप प्रजवलित करके प्रधान सतबीर धनखड के भतीजे हैप्पी द्वारा  जलाकर किया गया। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वेदशी चिजो का प्रयोग, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ , सहीदो को नमन, पर्यावरण बचाओ, चाइनीज आइटम का प्रयोग ना करना व माटी की कला को प्रोत्साहित करना है।

कुंभकार संघ के चेयरमैन विनोद डिघलिया ने अमर सेनानियो को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज जिस आजादी के साथ दीपावली व अन्य  पर्व मना रहे है । वह सब अमर सेनानियों की देन है । हम सभी की  नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि अमर सेनानियों का ही नही अपितु उनके परिजनों का भी सम्मान करे । उनकी वीरगति दिवस व अन्य त्यौहारो पर वीर सेनानियों को याद करे । उन्होने कहा कि हस्त कलां के जादूगरो कुंभकार समाज की अच्छी पहल है ।

इस मौके पर ग्राम पातली व क्षेत्र के अन्य स्थानों से आये  चाँद किशोर प्रजापति पंच, धर्मबीर धनकड़, पिर्थेश धनकड़, जगदीश, मातादीन प्रजापति, एडवाकेट संदीप यादव फर्रुखनगर,  जीत राम मास्टर हरिनगर डूमा, धर्मबीर झांझरोला, ओमप्रकाश प्रजापति, धनराज लंबरदार पातली, प्रजापति कुम्भकार संघ फर्रुखनगर के उप प्रधान श्री सूरत सिंह प्रजापति, देवकरण सचिव, रोहतास कोषाध्यक्ष, अमन प्रजापति कार्यकारी सदस्य, ईश्वर घोषगढ़, दिनेश प्रजापति डीजे साउंड,  बबली देवी प्रजापति पार्षद, पूनम देवी प्रजापति इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

हरियाणा में रहस्यमय तरीके से मरे मवेशियों का रहस्य भी हुआ दफन

admin

Pataudi News-पटौदी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा

editor

भड़काऊ भाषण देने के आरोपी रामगोपाल शर्मा की जमानत मंजूर

admin

Leave a Comment

URL