AtalHind
कैथल

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस कर्मजीत सिंह ने किया कैथल अदालतों का दौरा

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस कर्मजीत सिंह ने किया कैथल अदालतों का दौरा


कैथल, 14 मार्च ( ATAL HIND)पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस एवं जिला कैथल के प्रशासनिक जज कर्मजीत सिंह ने कैथल का दौरा कर अदालतों के कामकाज को देखा। सबसे पहले कैथल पहुंचने पर रेस्ट हाऊस में सैशन जज नरेश कत्याल, डीसी प्रदीप दहिया, एसपी मकसूद अहमद ने स्वागत किया। इसके बाद जस्टिस कर्मजीत सिंह ने न्यायिक परिसर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा रोपण किया।


पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस एवं जिला कैथल के प्रशासनिक जज कर्मजीत सिंह ने कैथल की सभी अदालतों का दौरा किया और बारिकी से अदालतों के काम काज को देखा तथा फीडबैक ली। उन्होंने सभी जजों को कहा कि जितने भी लंबित कोर्ट केस हैं, उन्हें निपटाएं। वे अदालतों की कार्य प्रणाली से संतुष्टï पाए गए। वकीलों ने उनके सामने नए चैंबर बनाने की मांग रखी। बार एसेसिएशन के प्रधान रविंद्र तंवर और उप प्रधान संजीव बतान, सचिव कर्ण कालड़ा, संजीव सैनी आदि ने कहा कि यहां वकीलों की अपेक्षा चैंबरों की संख्या कम है, चैंबरों के अभाव में वकीलों को लिटीगैंट हाल मेंं बैठना पड़ रहा है। इस पर जस्टिस कर्मजीत सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस समस्या पर गंभीरता से विचार करेंगे तथा इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे। 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैथल पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों  ने अच्छा काम किया शाबाशी मिलनी चाहिए ,लेकिन सच भी तो जनता के सामने आना चाहिए ?

admin

सुरभि गर्ग ने  शपथ ग्रहण समारोह में कैथल की जनता  नहीं बुलाई   ?या नहीं आई  ,बीजेपी नेताओं का रहा जमघट 

atalhind

Kaithal bjp के पाला राम सैनी जेजेपी में हुए शामिल, कार्यकर्ताओं सहित पहना जेजेपी का पटका

atalhind

Leave a Comment

URL