AtalHind
हरियाणा

बब्बर खालसा ने चौकी में ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी, पुलिस अधिकारी बोले- सब अफवाह

आज सुबह कैथल जिले के अजीमगढ़ पुलिस चौकी में ग्रेनेड हमले की सूचना से सनसनी फैल गई, लेकिन बाद में यह सूचना अफवाह निकली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए।

बब्बर खालसा ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

सुबह करीब 4 बजे बब्बर खालसा ग्रुप की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई, जिसमें हमले की जिम्मेदारी ली गई। पोस्ट में लिखा गया, “वागुरु जी का खालसा, वागुरु जी की फतिहा… आज सुबह करीब 4 बजे जिनगढ़ चौकी (हरियाणा) में जो ग्रेनेड हमला हुआ, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं… इन जालिमों को इसी तरह से जवाब दिया जाएगा।” इसमें खालिस्तान की विचारधारा को लेकर भी भड़काऊ बातें लिखी गईं।

पुलिस के उच्च अधिकारियों ने चौकी का किया निरीक्षण

घटना की सूचना मिलते ही पटियाला से एसपी योगेश शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कैथल पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी चौकी का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, चौकी प्रभारी दलबीर सिंह ने स्पष्ट रूप से इन खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि मौके पर कोई ग्रेनेड हमला नहीं हुआ है और क्षेत्र में पूरी तरह शांति है। सोशल मीडिया पर फैलाए गए इस तरह के भ्रामक संदेशों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट की गहन जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल को सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह देश की एकता और शांति को भंग करने की साजिश हो सकती है। बब्बर खालसा जैसे आतंकवादी संगठनों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न देने की अपील

पुलिस और प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Advertisement

Related posts

‘इस सरकार में पर्ची-खर्ची साबित कर सकता हूं’, बीरेंद्र सिंह का सैनी को चैलेंज

atalhind

कैथल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध पुरूष कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में 35 केंद्रों में 10 हजार 300 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,

admin

स्वाति मालीवाल बोलीं- हालत देख सहम गई

admin

Leave a Comment

URL