AtalHind
हरियाणा

बुग्गी खिंचता हुआ सोहना पहुंचा पहलवान रविंद्र तोमर, नशा के खिलाफ जगा रहा अलख…हर तरफ हो रही चर्चा

सोहना : हरियाणा के युवाओं में बढ़ती नशा की लत को देखते हुए कबड्डी पहलवान रविंद्र तोमर ने युवाओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। जिस पहल के तहत रविंद्र तोमर ने 5 फरवरी को बुग्गी यात्रा शुरू की है, जिस यात्रा की शुरुवात रविंद्र ने अपने गांव ऐचरा कला जिला जींद हरियाणा से की है। तभी से रविंद्र बुग्गी को खींच कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जा रहे है और प्रदेशवासियों को नशा नहीं करने का संदेश दे रहे है। जिनकी बुग्गी यात्रा शनिवार को मेवात जिला से सोहना में पहुँची। रविंद्र तोमर के सोहना में पहुचने पर युवाओं ने इसे एक अच्छी पहल बताते हुए उनका फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

युवा रविंद्र पहलवान द्वारा बुग्गी पैदल यात्रा के द्वारा नशा को लेकर चलाई जा रही मुहिम की जानकारी जैसे ही युवाओं को लगी तो युवा वैसे ही सोहना से दस किलोमीटर दूर रविंद्र पहलवान को रिसीव करने के लिए पहुंच गए। वहीं कुछ युवाओं ने उनके लिए जूते व कपड़े भी गिफ्ट करके उनकी मुहिम को ओर बल देने का काम किया है।
हरियाणा के बाद पंजाब में प्रवेश  करेगी यात्रा

अगर हम रविंद्र पहलवान की मानें तो उन्होंने दो महीने के अंदर 16 जिलों में पहुंचकर युवाओं को नशा नहीं करने के प्रति जागरूक किया है, जो कि अभी हरियाणा के अन्य जिलों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। हरियाणा के बाद उनकी पैदल बुग्गी यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी, जहां पर वह पंजाब के लोगों के बीच पहुंच कर पंजाब में बढ़ते नशा पर लगाम लगाम लगवाने के लिए अलख जगाने का काम करेंगे। रविंद्र तोमर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार कानून में परिवर्तन करके नशा माफियाओं के लिए कड़ा कानून बनाए ताकि नशा का काला कारोबार करने वाले नशा तस्करों पर लगाम लग सके, लेकिन देखना इस बात का होगा कि सरकार रविंद्र पहलवान की बातों पर कितना अमल करती है।

Advertisement

Related posts

गैंगस्टर सूबे की इमारत पर मनोहर बुलडोज़र, अब निशाने पर कौन

atalhind

 धमाके से दहला गुरुग्राम सैक्टर-29,और फैल गया धुएं का गुबार

atalhind

Kaithal news-कैथल जिले का क्योड़क गांव जिसे मनोहर लाल खट्टर ने गोद लेकर उसे डुबो दिया

editor

Leave a Comment

URL