उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ फरार सास ने पुलिस की पूछताछ से पहले मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इसी दौरान सास ने अपनी बेटी की शादी को लेकर भी बयान दिया. मीडिया ने जब सास से पूछा कि उसकी बेटी की शादी होने वाली थी. अब उसकी शादी का क्या होगा. इसके जवाब में सास ने कहा कि चलो कोई बात नहीं, चले गए तो चले गए. कहा कि अब वह अपने होने वाले दामाद के साथ ही शादी करेगी.
दामाद के साथ ही शादी करेगी सास
वहीं जब उससे पूछा गया कि अब पति के साथ रहेगी कि दामाद के साथ? इस सवाल के जवाब में उसने अपने होने वाले दामाद की ओर इशारा किया. कहा कि अब तो इनके ही साथ वह शादी करके रहेगी. इसमें जब पूछा गया कि बिना तलाक लिए कैसे वह दूसरी शादी करेगी तो उसने कहा कि कर लेंगे, इसमें क्या है. यह कहकर वह थाने के अंदर चली गई. इस दौरान पुलिस की पूछताछ में सास सपना ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पति पर लगाया शराब पीकर मारपीट का आरोप
सपना ने कहा कि उसके पति शराबी हैं और वह आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा फसाद करते हैं. इस दौरान वह मारपीट भी करते हैं. इससे वह परेशान थी और इसी परेशानी की वजह से उसने पति को छोड़ कर अपने होने वाले दामाद का हाथ थाम लिया था. सपना ने बताया कि उसे यह तो याद नहीं है कि वह घर से भागने के बाद कहां कहां गई, लेकिन कहा कि उसे तो यहां आना ही था. शादी भी वह यहीं से करेगी.