आंखें फोड़ीं, प्राइवेट पार्ट काटा
एटा / 29 मई /अटल हिन्द ब्यूरो
एटा में थाना मिरहची के गांव आलमपुर में 14 मई को चाकू और पत्थर से प्रहार कर एक 11 वर्षीय बालक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। वारदात के खुलासे ने हर किसी हिला दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 11 वर्षीय मृतक के दो दोस्तों को पकड़ा है। उन्होंने जो हत्या की वजह बताई, उसे जान पुलिस और परिजन सन्न रह गए।
11 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार गांव के ही 2 दोस्तों के साथ 14 मई को सुबह लगभग 8.30 बजे शौच क्रिया के लिए आम के बाग में गया था। आरोप था कि अज्ञात व्यक्ति ने बच्चों के ऊपर हमला कर दिया। दो बच्चे तो किसी तरह उसके चंगुल से घायल अवस्था में छूटकर भाग निकले, मगर उसने अनुज को पकड़ लिया। इसके बाद उसको धारदार हथियार से हमला करते हुए काट दिया। प्राइवेट पार्ट और आंखों पर प्रहार करते हुए अनुज को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने बताया कि एक मामले में मृतक उनको ब्लैकमेल करता था। जिसकी वजह से उसे मार दिया।
सीओ सदर संजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजन या गांव के अन्य कोई लोग पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे थे। जांच के दौरान सभी को विश्वास में लेकर आगे की कार्रवाई की गई, तो सामने आया कि जब तीन बालक साथ ही शौच क्रिया को गए थे तो हमलावर ने एक बालक को ही क्यों मारा। शेष दोनों के ऊपर हमला क्यों नहीं किया गया। गहनता के साथ जांच-पड़ताल की तो दोनों बालकों ने बार-बार बयान बदला।