AtalHind
हरियाणा

महिला ने पति व ससुराल वालों पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप

गुड़गांव: खेड़कीदौला थाना में एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करके घर से बाहर निकालने व जान से मारने की धमकी देता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला लीना ने बताया कि उसका पति संजय (निवासी गांव कहाड़ी, झज्जर) उसे अपने साथ 12 अप्रैल 2024 में गुड़गांव के सेक्टर-82 में लाया था। उसका पति संजय उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने बताया कि उस पर लांछन लगाकर घर से निकालने की भी देता है। 22 मार्च को भी पीड़िता लीना के साथ उसके पति संजय ने मारपीट की थी। महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि मुझे व मेरे परिवार को मेरे पति व ससुराल पक्ष से खतरा है। दंपति के दो बच्चे हैं। महिला पहले भी अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा चुकी है।

जांच अधिकारी सीमा रानी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पति-पत्नी को बुलाकर बातचीत की जाएगी और दोनों को समझाकर सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

दिल्ली रेवाड़ी के बीच मासिक सीजन टिकट पर यात्रा की उपलब्ध हो सुविधा

admin

चालान कटने के बाद पंजाब की महिला ने हरियाणा में किया हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो हुई वायरल

atalhind

स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह

editor

Leave a Comment

URL