AtalHind
हरियाणा

500 रुपये कमाने वाले को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस, 37 करोड़ रुपये करने होंगे जमा…जानिए पूरा मामला

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में एक सैलून संचालक को इनकम टैक्स विभाग की ओर से 37.87 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा दिया गया है। जिसके बाद सैलून संचालक और उसके परिवार के होश उड़े हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिरसा के अली मोहम्मद गांव का है। यहां रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 10 साल से सैलून चला रहा है। डेरा सच्चा सौदा के पास ही उसका सैलून है। 29 मार्च को जब वह दुकान पर नहीं था। तब डाकिया उसकी दुकान पर आया और उसके नाम का एक लिफाफा दे गया। जब राकेश दुकान पर लौटा तो पड़ोसी दुकानदार ने उसे यह लिफाफा दे दिया।

राकेश ने बताया कि उस लिफाफे पर उसका नाम लिखा हुआ था।  उस पर राकेश कुमार नाम लिखा हुआ था। अंदर से लिफाफा खोल कर देखा तो सब कुछ अंग्रेजी में लिखा हुआ था। वह केवल 5वीं तक ही पढ़ा हुआ है। इसलिए उसे कुछ समझ नहीं आया और उसने यह लिफाफ अपने जानकार को दिकाया। उसने राकेश को बताया कि यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस है और तुम्हें 37 करोड़ 87 लाख 61 हजार 561 रुपए का इनकम टैक्स जमा करना है।

इस पर राकेश को यकीन नहीं हुआ क्योंकि वो सिर्फ रोजाना 500 रुपये ही कमाता है, जिसमें उसका गुजारा ही काफी मुश्किल से होता है। इसलिए उसने अपने जाने वाले व्यक्ति से कहा कि यह किसी और का होगा। लेकिन, उसके जानकार ने बताया कि यह तुम्हारे नाम पर है और इसमें तुम्हारे पिता का नाम भी लिखा है। जिसके बाद राकेश हैरान रह गया और अब उसे समझ नहीं आ रहा है क्यां करें।

खबरों की मानें, तो यह नोटिस भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सिरसा की ओर से जारी किया गया है। नाम और पते के अलावा PAN नंबर भी सैलून संचालक का ही है। इस नोटिस का 9 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

Advertisement

Related posts

HARYANA  में हुड्डा सरकार की 20 इंस्पेक्टर भर्ती पर लटकी तलवार,  इंस्पेक्टरों की  भर्ती खारिज होने के आसार

atalhind

हरियाणा की राजनीति ने हरियाणा को कई क्षेत्रों और पहचान की राजनीति में उलझा रखा है

atalhind

कैथल में  शनिवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत 

admin

Leave a Comment

URL