सिविल अस्पताल में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक, डेरा बस्सी के सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि, अस्पताल में घायल लोगों के उपचार दौरान अन्य युवकों ने आकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मुकंदपुर में माइनिंग को लेकर गर्माया था। एक व्यक्ति ने अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाते हुए इसकी शिकायत दी थी। जिसके बाद कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने हलके के यूथ हनी पर हमला करने का आरोप लगाया है वहीं इस दौरान गोली व तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप लगे हैं। उसने बताया कि ये मुद्दा आज का नहीं बल्कि काफी पुराना है, जिसकी शिकायक पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन हमलावों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसका एक साथ भी घायल हो गए है। घायलों की पहचान नरेश, मैंबराम, महिपाल वअंग्रेज सिंह के रूप में हुई है।
इस दौरान घायल व्यक्तियों को जब डेरा बस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो हमलावर वहीं पर भी पहुंच गए, जबकि इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही, लेकिन हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर हमला कर दिया।