AtalHind
टॉप न्यूज़साहित्य/संस्कृतिहरियाणा

नरवाना में हुआ हरियाणा का अबतक का सबसे बड़ा संगीत कार्यक्रम।

Haryana's biggest concert ever held in Narwana.
Haryana’s biggest concert ever held in Narwana.
नरवाना में हुआ हरियाणा का अबतक का सबसे बड़ा संगीत कार्यक्रम।
सुरीला संगम में युगलगीतों में चंडीगढ, हरियाणा व पंजाब के कलाकारों ने बिखेरा आवाज का जादू।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रहेे मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद।

 

नरवाना, 7 नवम्बर (अटल हिन्द ब्यूरो) : नरवाना में गत रात्रि हरयाणा का अब तक का सबसे बडा संगीत कार्यक्रम सुरीला संगम का आयोजन हुआ। जिसमें चण्डीगढ, पंजाब व हरियाणा से लगभग 43 गायक गायिकाओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
नरवाना के नेहरू पार्क के सामने ग्रीन लैंड में पृथ्वी विधा कुल, दी मोहन व्लिास अम्बाला व परवाज-एक उडान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित केवल युगलगीतों के इस कार्यकम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के उप-मुख्यमन्त्री दुषयन्त चौटाला मौजुद रहे
कार्यक्रम के आयोजक जगदीप ढाण्डा, दी मोहन व्लिास अम्बाला के एमडी अश्विन ग्रोवर व परवाज एक उडान के अध्यक्ष मनमोहन मित्तल ने कार्यक्रम में पहुंचने परमुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के उप-मुख्यमन्त्री दुषयन्त चौटाला का स्वागत किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के श्रम व रोजगार राज्य मन्त्री अनूप धानक, आयुक्त हिसार  गीता भारती भी मौजुद रहेगें
 biggest concert ever held in Narwana.
biggest concert ever held in Narwana.
जबकि अन्य सम्मान्नित अतिथि उपायुक्त रोहतक यशपाल यादव, हरियाणा खादी व ग्रामीण उधोग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशेन्द्र सिंह, उपायुक्त जीन्द डॉ. मनोज कुमार भी शिरक्त  करेगें जबकि जीन्द के अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, एएसपी नरवाना कुलदीप सिंह, जिला नगरपरिषद आयुक्त जींद सुरेन्द्र सिंह, जिला परिषद जींद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी विनेश कुमार, नरवाना एसडीएम अनिल दून, सिटी मैजिस्ट्रेट जींद अमित कुमार ने भी मौजूद रह कर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।Haryana’s biggest concert ever held in Narwana.
इस कार्यक्रम में संगीत प्रबन्धन चंडीगढ से डॉ. अरूण कान्त, एआर मैलोडीज एसोसिएशन का तथा साउंड प्रबन्धन यमुनानगर से पाहवा साउंड का जबकि मंच का संचालन शब्दों के धनी एवं आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी जेनेन्द्र कुमार ने किया ।
इस अवसर पर परवाज एक उडान के चेयरमैन जगदीप ढाण्डा, प्रधान मनमोहन मित्तल, सचिव सन्दीप गर्ग, सह सचिव कमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग, उप-प्रधान राजेश हैप्पी महाजन आदि मौजूद रहे। नरवाना में केवल युगल गीतों का कार्यक्रम यह पहली बार हुआ, जिसमें काफी उच्च स्तर के गायक गायिकाएं भाग लिया।
इसमें कुल 43 गायक गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में शामिल गीतों में एसएस प्रसाद, रन्जू प्रसाद ने- प्यार हुआ इकरार हुआ व हम तो तेरे आशिक है, राहुल शर्मा व प्रेरणा कौशिक ने -आया सावन झूम के, अमरजीत राही व श्रीमती स्वरित शर्मा ने धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले,
Haryana's biggest concert ever held in Narwana.
Haryana’s biggest concert ever held in Narwana.
अभिजीत शर्मा व काव्या अनेजा ने-हाय रे हाय नींद नहीं आए, राजकुमार व प्रीति ने-दरिया में फेंक दो चाबी, अमित सहगल व मन्जू अरोडा ने-तेरे हाथों में पहना के चुडिय़ा,  रमेश अनेजा व नरेन्द्र जेठी ने-बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा,
सुमन रानी व राजेश शानू ने -हम बन्जारों की बात, शीतल चहल व डा0 शिवकान्त शर्मा ने-हम तुम युग युग से ये गीत,
अशोक दत्त व जसप्रीत जस्सल ने-गाता रहे मेरा दिल गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया,
  राधिका व जगदीप ढाण्डा ने-तेरा साथ है कितना प्यारा, परदेसिया ये सच है पिया, सलामे इश्क मेरी जां, इंतहा हो गई इंतजार की चार युगलगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया और कार्यक्रम में चार चान्द लगा दिए,
इसके अलावा जगदीप ढाण्डा ने एक युगल गीत अपनी पुत्री नव्या ढाण्डा के साथ पिता-पुत्री का गीत-सुन मेरे बेटे जहां वाले ने कार्यक्रम का टाईटल सांग प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सार्थक रूप दिया, राघव सिंगला, शिवानन्द व नरेन्द्र गर्ग ने-हम प्रेमी प्रेम करना जाने, नन्द किशोर व श्वेता ढिल्लों ने-हवा के साथ-साथ,  विजय टीक्कू व श्वेता ढिल्लो ने-कह दूं तुम्हे या चुप रहूं,
बरिन्द्र खुर्ल व श्रीमती खुर्ल ने- रिमझिम के गीत सावन, सेवानिवृत आईएएस रोशनलाल ने-अपना है तू बेगाना नहीं,  राहुल शर्मा व प्रदीप ढाण्डा ने-साथ अजूबे इस दुनिया में, रापाल राघव व प्रेरणा कौशिक ने-क्या खूब लगती हो, बलजीत सिंह अरविन्द्र कौर ने-सुनो कहो कुछ हुआ क्या,
कैलाश अटवाल व जसप्रीत ने-दिल तेरा दिवाना है सनम, कैलाश अटवाल व रसदीप खैरा ने-हाथों की चन्द लकीरों का गीत प्रस्तुत कर समां बान्ध दिया।
परवाज एक उडान की तरफ से सभी कलाकारों प्रमाण पत्रव उपहार एवं मुख्यातिथ व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए गए । परवाज एक उडान के चेयरमैन जगदीप ढाण्डा, प्रधान मनमोहन मित्तल, सचिव सन्दीप गर्ग, सह सचिव कमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग, उप-प्रधान राजेश हैप्पी महाजन  ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरवाना की जनता का धन्यवाद किया  ।
Advertisement

Related posts

परिवार पहचान पत्र के इनकम व जाति वैरिफिकेशन कार्य में लाएं तेजी,  लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त  :  प्रदीप दहिया

admin

चांदी की जरी के जामवानी लहंगे को तैयार करने में लगा 5 साल लंबा समय

editor

हिंदू महासभा ने की गोडसे के जन्मदिन पर विशेष पूजा, मेरठ का नाम ‘गोडसे नगर’ करने की मांग

atalhind

Leave a Comment

URL