AtalHind
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)टॉप न्यूज़हरियाणा

Kurukshetra News -आओ महायज्ञ करवाएं और लड़ाई दंगा करवाए

कुरुक्षेत्र (अटल हिन्द ब्यूरो )

कुरुक्षेत्र में 1000 कुंडीय यज्ञ (Kurukshetra Mahayagya News)के दौरान बवाल मच गया।आओ हिन्दू एकता दिखाए महा यज्ञ करवाए के चलते महायज्ञ तो संम्पन नहीं हो पाया हाँ महायज्ञ ने महाभारत की पटकथा जरूर लिख दी जैसे महाकुंभ की आग अभी झुलस ही रही थी की कुरुक्षेत्र में हो रहे  यज्ञ कार्यक्रम के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस कारण तीन युवक घायल हो गए। कार्यक्रम स्थल पर पत्थरबाजी और लाठियां भी चली है। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोली लगने से घायल हुए आशीष कुमार ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि बाबा के कमांडो ने उसे पर गोली चला दी. जब वह खाना परोसने के बारे में बात कर रहा था . गोली कमर और जांघ में लगी है. कार्यक्रम के आयोजक स्वामी हरि ओम दास के सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाने का आरोप है। गोलीकांड का आरोपी फरार हो गया, जिसे काबू करने के लिए भले ही सीआईए सहित तीन टीमें लगी रहीं तो वहीं सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए इसके बावजूद आरोपी का सुराग नहीं लग सका। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना के पीछे का विवाद बासी भोजन बताया जा रहा है।

 

 

 

 

 

गोली चलने की घटना से नाराज एक जाति विशेष के पंडितों ने महायज्ञ स्थल के बाहर कुरुक्षेत्र-कैथल रोड जाम कर दिया और पत्थरबाजी की। प्रदर्शनकारियों की संख्या को देखते हुए मौके पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और जाम खुलवाया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। हालांकि अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।एक बाबा पर भी सवाल उठे हैं, जो कि अपने साथ आर्मी की ड्रेस में अपनी सिक्योरिटी लेकर चलता है.विश्व कल्याण हेतु महायज्ञ करवाने का दावा करने वाले स्वामी हरिओम अपने साथ अपने साथ बाउंसर लेकर चलते हैं, जो उनके साथ भारतीय सेना की वर्दी में तैनात रहती है. यह असली है या नकली है यह भी संदेह के घेरे में है.  जो कि कुरुक्षेत्र में स्वामी जी संघ से जुड़े शिक्षा विभाग में सेवारत एक कर्मचारी के निवास पर आकर अक्सर रुकते हैं. यह कर्मचारी सरकारी सेवा में आने से पहले गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में अपनी सेवाएं दे चुका है.

 

 

 

यज्ञ में शामिल पंडितों को बासी भोजन दिया गया। जिसका उन्होंने विरोध किया। लगातार हो रहे विरोध के कारण आयोजकों के सुरक्षा गार्ड और पंडितों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते माहौल गरमाया और निजी गार्डों ने फायरिंग कर दी। इसके अलावा यज्ञ स्थल पर तोड़फोड़ भी की गई।यही नहीं इस महायज्ञ में पंडितों ने भी अपनी ताकत दिखाते हुए डंडे बरसाए यानी पूजा पाठ करवाने वाले पंडित ीा महायज्ञ में गुंडागर्दी करते वभि नजर आये बात यही खत्म नहीं होती आखिर कुछ अज्ञात लोगों या फिर सुरक्षा कर्मी बाउंसरों ने फायरिंग किसके कहने पर की क्योंकि बाउंसरों या सुरक्षा कर्मियों की खुद इतनी हिम्मत नहीं की वे बिना किसी इजाजत के यूँ ही गोली चला दें यह बात अभी रहस्य बनी हुई है ?

 एसपी मनप्रीत सिंह सूदन के मुताबिक ने यह जानकारी दी और कहा कि एक शख़्स को गोली लगी थी, हालांकि उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायल शख़्स खतरे से बाहर है. जो भी फायरिंग करने वाले आरोपी हैं, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा.इस मामले में जल्द ही मामला दर्ज करेंगे. फिलहाल मामला पूर्ण तौर पर शांत है और आपसी तनाव का मामला सुलझा  लिया गया है. आयोजकों और पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत किया है.

इस महायज्ञ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा जैसे कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं।

Advertisement

Related posts

दक्षिणी हरियाणा से खत्म होती जा रही जेजेपी ?डिप्टी सीएम दुष्यंत के विशेष सहायक महेश चौहान का पार्टी से इस्तीफा

atalhind

UAPA-न्‍यूजक्लिक के संस्‍थापक संपादक प्रबीर पुरकायस्‍थ को रिहा किया जाए -सुप्रीम कोर्ट

editor

हरियाणा के जींद के छातर गांव में बड़ी घटना 150 दलित परिवारों का बहिष्कार ,ना आ -जा सकते ,ना खाने को मिल रहा राशन

admin

Leave a Comment

URL