नवकल्प फाउंडेशन ने रेड क्रॉस के साथ मिलकर बांटे कंबल, जूते
तीन साल पहले जरूरतमंद बच्चों/परिवारों को ठंड से बचाव अभियान आरंभ
लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शुरू किया आओ हाथ बढ़ाएं अभियान
गरीबों, जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए आओ हाथ बढ़ाएं
संभव हो तो अपनी गाड़ी में कंबल, जूते, स्वेटर रखें और जरूरतमंद को दें
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। नवकल्प फाउंडेशन और रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से गरीबों, जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए आओ हाथ बढ़ाएं अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत कंबल, जूतों का वितरण किया जा रहा है। टीम नवकल्प ने जिला रेड क्रॉस के साथ मिलकर बस स्टैंड, शीतला माता मंदिर के आस-पास गर्म कंबल वितरित किए। रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार की अगुवाई में नवकल्प के अध्यक्ष अनिल आर्य, महासचिव डॉ. सुनील आर्य, समाजसेवी ललित कुमार, राजेंद्र प्रशाद तिवारी व रेड क्रास की टीम शामिल रही। सचिव विकास कुमार ने नवकल्प की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल से ही नवकल्प सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के लिए सतत काम कर रही हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं के कामों से समाज में जरूरतमंदों को बड़ा सहारा मिलता है।
नवकल्प फाउंडेशन का निवेदन है कि हमारे आस-पास ही बड़ी संख्या स्कूल जाने वाले ऐसे बच्चों की है, जिनके तन पर स्वेटर और पांव में जूते नहीं होते। अनेक जन ऐसे हैं जो ठंड में ठिठुरते रहते हैं । मानवता के नाते हम सबका यह दायित्व बनता है कि इन बच्चों/लोगों को कुछ तो राहत दें। इसी संकल्पित मन से तीन साल पहले जरूरतमंद बच्चों/परिवारों को कडक़ड़ाती ठंड से बचाव के लिए नवकल्प फाउंडेशन का कंबल/ यूनिफार्म स्वेटर्स/जूते वितरण का अभियान शुरू किया गया था।
सभी से आग्रह है कि आप भी इस महत्वपूर्ण अभियान में भागीदारी करें. इस अभियान में दो तरीके से आप अपनी सहभागिता और योगदान दे सकते हैं। अगर संभव हो तो आप स्वयं अपनी गाड़ी में कंबल, जूते, स्वेटर आदि रखें। जो जरूरतमंद दिखे उसे उदारभाव से प्रदान करें। यदि नवकल्प के माध्यम से कराना चाहते हैं तो फोन नंबर-7982855055/9811190357 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Advertisement