AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

जीरकपुर में देर रात हर मिलाप नगर के ठेके पर हथियार की नोक पर हुई लूट

चार लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, करिंदा जख्मी

 

रोहित गुप्ता
जीरकपुर 19,अगस्त

जीरकपुर पंचकूला की हद पर सटे हर मिलाप नगर कॉलोनी में शराब के ठेके पर देर रात चार लुटेरे द्वारा ठेके के परिंदे के साथ हथियारों की नोक पर लूट करने का मामला सामने में आया है। लुटेरों द्वारा ठेके के करिंदे को जख्मी करने के बाद ठेके में पड़े करीब 45 हजार रुपए लूटे गए हैं व घटना को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे ठेके से करीब 15 मीटर दूर पड़ती पंचकूला की हद में दाखिल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पंचकूला पुलिस ने मामला जीरकपुर से संबंधित होने के कारण किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की। जिससे लुटेरों को पंजाब पुलिस के पहुंचने से पहले दूर निकालने का मौका मिल गया।
Advertisement
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई हैम मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरमिलाप नगर के शराब के ठेके पर रणदेव सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश हालवासी जीरकपुर मौजूद था। इस दौरान चार अज्ञात लुटेरों ने आकर उसे पर हमला कर दिया जिससे उसके पेट में बाजू पर गंभीर चोटे लगी बताया जा रहा है कि इसके बाद लुटेरे ठेके में दाखिल हो गए वह ठेके के गल्ले में पड़े करीब 45 हजार रुपए लूट कर बड़े आराम से हरियाणा की सीमा में दाखिल हो गए। इस वारदात में जख्मी हुए रणदेव सिंह को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। ज्ञात हुआ है कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से लुटेरों की तलाश की जा रही है। बता दें कि कुछ समय पहले इसी शराब के ठेके से कुछ गज की दूरी पर रात के समय अज्ञात लुटेरों ने एक कबाड़ी को गोली मार दी थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
Advertisement
कोट्स
देर रात हार्मिलाप नगर कॉलोनी में शराब के ठेके पर हुई वारदात में चाकू व पिस्टल दोनों हथयारों का इस्तेमाल हुआ है। पुलिस द्वारा ह्यूमन व टेक्निकल साधनों से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्दी ही इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जसकँवल सिंह सेखों
एस एच ओ जीरकपुर
Advertisement
Advertisement

Related posts

द वायर को मिला इंटरनेशनल प्रेस इंस्टिट्यूट का 2021 फ्री मीडिया पायनियर अवॉर्ड

atalhind

इस मंदिर में तीनों पहर बदलता है माता का स्वरुप, दूर-दूर से चमत्कार देखने आते हैं भक्त

atalhind

नीतीश का नरेंद्र के पैर छूना क्या मोदी के पैरों के नीचे से कारपेट खींचने की कोशिश है

editor

Leave a Comment

URL