गुरुग्राम में राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह की तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहकारिता समारोह के होंगे मुख्य अतिथि
सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगा समारोह
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने लिया तैयारियों का जायजा
आयोजन स्थल पर लगाई जाएगी आकर्षक प्रदर्शनी
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम, 20 नवंबर। गुरूग्राम के लेजर वैली मैदान में 21 नवंबर को आयोजित होने वाले 71वें भव्य राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा द्वारा की जाएगी।
आज एडीसी हितेश कुमार मीणा ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम अंकित चौकसे, डीसीपी मयंक गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, डीसीपी करण गोयल, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, सोहना एसडीएम होशियार सिंह, पटौदी एसडीएम दिनेश लुहाच सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
प्रदेश स्तरीय सहकारिता समारोह में मुख्य पांडाल के साथ ही हरियाणा के सहकारिता क्षेत्र में विकास एवं योजनाओं को दर्शाती हुई आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें हैफेड, शुगरफेड, वीटा डेयरी फेड, हरको बैंक, एचएससीएआरडीबी, लेबरफेड व हाऊसफेड विभागों की विशेष स्टालें लगाई जाएंगी। समारोह में गुरूग्राम के उपायुक्त अजय कुमार व पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के अलावा सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल भी मौजूद रहेंगे। उनके साथ हरकोफेड के अध्यक्ष वेद फूलां, हरको बैंक के अध्यक्ष हुकम सिंह भाटी, शुगरफेड के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर, एचएससीएआरडीबी के अध्यक्ष अमरपाल राणा भी उपस्थित रहेंगे।
22 जिलों से दस हजार सहकार भाग लेंगे
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि सहकारिता समारोह में प्रदेश के सभी 22 जिलों से करीब दस हजार सहकार भाग लेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस अवसर पर सर्वप्रथम सहकारिता के हरियाणा ध्वज को फहराएंगे व प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों के पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत करेंगे। प्रदेश में मनाए जा रहे 71 वें सहकारिता सप्ताह का यह समापन समारोह विशाल स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर बसों की पार्किंग के लिए लेजर वैली के समीप स्थान निर्धारित किया गया है। मीडिया कर्मियों, उच्च अधिकारियों की गाड़ियों तथा वीआईपी वाहनों के लिए अलग पार्किंग बनाई गई है। सभी आगंतुकों को जिला परिषद के सीईओ जगनिवास की देखरेख में फूड पैकेट्स बंटवाए जाएंगे।
मानव सुविधाओं के साईन बोर्ड लगाए गए
एडीसी ने बताया कि आम वाहनों की आवाजाही पर आयोजन स्थल के आसपास की सडक़ों पर आवागमन बंद रहेगा। मानव सुविधाओं के स्थान व पार्किंग स्थल पर साईन बोर्ड लगाए गए हैं। कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। पांडाल में बड़े साइज की एलईडी स्क्रीन लगवाई गई हैं, जिससे कि दर्शक मंच की गतिविधियों को समीप से देख सकें। मुख्य मंच के साथ ही लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए एक अलग मंच बनाया गया है। डीसीपी मयंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने सुरक्षा के लिए अधिकारियों तथा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि यातायात व्यवस्था के लिए सड़कों पर बैरिकेड लगाए गए हैं। इस अवसर पर एमसीजी के संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, एचएसवीपी के ईओ विकास ढांडा, एसीपी सुरिंद्र कौर, डीआईओ विभु कपूर, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, पर्यटन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक हरविंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
Advertisement