AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

जीरकपुर नगर कौंसिल में कुछ तो गड़बड़ है ?

नगर कौंसिल का कोई भी अधिकारी ट्यूबवेल मामले में आधिकारिक बयान देने को नहीं है तैयार,आखिर माजरा क्या है?
क्या अधिकारी तीन दिन में नहीं कर सके बिल्डर द्वारा दिए गए पत्र की जांच?
Advertisement
 रोहित गुप्ता/जीरकपुर 20,नवम्बर
Advertisement
चंडीगढ़ अंबाला हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर के साथ नगर कौंसिल जीरकपुर के दफ्तर को जाने वाली सड़क के नजदीक निर्माण अधीन सिडनी हाइट्स नामक व्यापारिक प्रोजेक्ट में पार्किंग की जगह पर बिल्डर द्वारा ट्यूबवेल लगाया जा रहा है यह ट्यूबवेल लगाने का काम पिछले 6 दिन से चल रहा है जिसकी जानकारी नगर कौंसिल के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को है लेकिन फिर भी इस काम को नहीं रोका जा रहा। बीते सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक नगर कौंसिल के बहुत से अधिकारी तो इस काम को रोकने के लिए आते जाते रहे और काम फिर भी नहीं रुक सका। क्या इस काम में अधिकारियों की मिलीभगत है या कोई और अंदर की बात है यह तो वही बता सकते हैं लेकिन बिल्डर द्वारा सरेआम धड़ले से नियमों की ताक पर यह ट्यूबवेल लगाया जा रहा है।
Advertisement
बॉक्स:::
क्या अधिकारी तीन दिन में नहीं कर सके बिल्डर द्वारा दिए गए पत्र की जांच ::::
Advertisement
सोमवार को जब नगर कौंसिल के अधिकारी सिडनी हाइट्स में लग रहे ट्यूबवेल का काम बंद करवाने गए थे उसे समय बिल्डर द्वारा अधिकारियों को एक पत्र देकर कहा गया था कि मेरे पास तो इस ट्यूबल को लगाने की मंजरी है इसलिए मैं यह ट्यूबवेल लगा सकता हूं। उसे समय काम बंद करवाने की बजाय यह पत्र लेकर अधिकारी वापस लौट आए थे और पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि हम इस पत्र की जांच करेंगे यह पत्र पंजाब वॉटर रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी चंडीगढ़ की तरफ से जारी किया गया था जिसके आधार पर बिल्डर द्वारा यह ट्यूबवेल लगाया जा रहा था। इस पत्र में विभाग द्वारा ट्यूबवेल लगाने की मंजूरी दी गई है लेकिन यह ट्यूबवेल पार्किंग की जगह पर लगाने की कोई मंजूरी नहीं है। पिछले तीन दिन से अधिकारियों द्वारा इस प्रोजेक्ट के मास्टर प्लान की जांच की गई है या नहीं यह तो वही बता सकते हैं लेकिन कानून के मुताबिक पार्किंग की जगह पर ट्यूबवेल लगाना गलत है और नगर कौंसिल का कोई भी अधिकारी इस संबंधी जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।
Advertisement
बॉक्स:::
नगर कौंसिल अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को नहीं है तैयार ::::
Advertisement
सोमवार को मौके पर मौजूद नगर कौंसिल जीरकपुर की बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल ने कहा था कि पार्किंग में किसी भी सूरत में ट्यूबवेल नहीं लगाया जा सकता। आज ट्यूबवेल लगाने के चल रहे काम संबंधी जानकारी लेने के लिए जब बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया इसके बाद बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ को फोन किया तो उन्होंने भी फोन नहीं उठाया बात करते हुए नगर कौंसिल के डीएम पंकज चौधरी ने कहा कि बिल्डर द्वारा हमें एक पत्र दिया था इसके अलावा मैं कुछ नहीं कह सकता। इस मामले संबंधी बात करते हुए एसडीओ सुखविंदर सिंह ने कहा के मुझे इसकी आज कोई जानकारी नहीं है आप इसकी जानकारी एमई अथवा कार्यकारी अधिकारी से ले सकते हो। इसके बाद एम ई चरण पाल सिंह को फोन किया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं किसी मीटिंग में हूं इसलिए अधिक बात नहीं कर सकता। इसके बाद नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया को फोन किया तो उन्होंने कहा की अगर ट्यूबवेल लगाने का काम आज भी चल रहा है तो मैं टीम भेज कर चेक करवा लेता हूं। अब यहां पर यह एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या 6 दिन से चल रहे इस काम को अभी तक रोका क्यों नहीं गया और बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई जब के बिल्डर द्वारा पार्किंग में ट्यूबवेल लगाने संबंधी नगर कौंसिल से कोई भी मंजूरी नहीं ली गई। आखिर माजरा क्या है
Advertisement
Advertisement

Related posts

हरियाणा सरकार ने कितनी रिश्वत खाई ,मजदूरों को मरवाने के लिए  एस एस लिंडंन फलोरर्स से ,एक मौत ! जिम्मेदार मंत्री होना चाहिए सजा मंत्री को मिलनी चाहिए 

atalhind

BJP NEWS-अरविन्द केजरीवाल ने तोड़ दिया बीजेपी और योगी आदित्यनाथ का घमंड

editor

सोनाली फोगाट हुई बड़ी साजिश का शिकार ?राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

atalhind

Leave a Comment

URL