AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़हरियाणा

 धमाके से दहला गुरुग्राम सैक्टर-29,और फैल गया धुएं का गुबार

 धमाके से दहला गुरुग्राम सैक्टर-29,और फैल गया धुएं का गुबार

यह घटना मंगलवार को अलसुबह 5:15 के करीब की बताई गई

बॉम्ब फैंकने वाले को काबू कर पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय

अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिस द्वारा आरोपी बम फैंकते हुए काबू

आरोपी से क्राइम ब्रांच गुरुग्राम, एसटीएफ  हरियाणा द्वारा गहनता से पूछताछ

आरोपी के कब्जा से 02 जिन्दा सुतली बम व 01 कंट्री-मेड-वैपन बरामद

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम: 10 दिसम्बर। मंगलवार को  अलसुबह करीब 5.15 बजे सैक्टर-29, गुरुग्राम के क्लबों के बाहर 2 सुतली बम फैंके गए। जहां पर रूटीन चैकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीमों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए  अपनी जान की परवाह किए बिना सुतली बम फैंकने वाले 01 व्यक्ति को बम व हथियार सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीमों द्वारा काबू किए गए आरोपी व्यक्ति की पहचान सचिन निवासी जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में की गई है। यह पूरी घटना घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । धमाके की आवाज सुनकर तथा लपट सहित धुएं का गुबार देखकर हड़कंप मच गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एवं सूत्रों से उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में पाया गया है कि घटना के समय बम फेंकने का आरोपी नशे की हालात में था।  इसके द्वारा 02 सुतली बम फैंके जा चुके थे तथा 02 बम इसके द्वारा और फैंके जाने थे । परन्तु आरोपी बम फेंकने के बाद बचे हुए और बम फैंक पाता इससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी को बम सहित काबू कर लिया गया। पुलिस टीमों द्वारा अदम्य साहस व निडरता से की गई कार्यवाही के परिणामस्वरूप किसी प्रकार के जान-माल को हानि नही हुई और आरोपी को भी बड़ी कुशलता से काबू किया गया।

इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही विकास अरोड़ा पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  उनके आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया । आरोपी के कब्जा से बरामद हुए 02 जिन्दा सुतली बम को बम डिस्पोजल टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया। उपरोक्त घटना में एक स्कूटी वो एक बोर्ड को कुछ नुकसान हुआ है। इसके इलावा कोई अन्य जान की हानि नहीं नहीं हुई है।

पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त आरोपी के कब्जा से 02 जिन्दा सुतली बम व 01 कंट्री-मेड-वैपन बरामद किया गया है। आगामी जांच के लिए आरोपी से गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच तथा एसटीएफ  टीम द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु गुरुग्राम में कही भी दिखाई दे  तो इसकी सूचना तुरंत गुरुग्राम पुलिस को तुरंत नीचे लिखे नंबरों 112, 0124-2221601 अथवा 0124-2316100 नंबरों पर दे।

Advertisement

Related posts

क्या आज़मगढ़ के पलिया गांव में दलितों को सबक सीखने के लिए उनके साथ बर्बरता की गई?

admin

सेना से लेकर बीएसएफ और रॉ के अधिकारियों के नंबर भी सर्विलांस सूची में शामिल

admin

“गूंगे” हुए भूपेंद्र हुड्डा,बीजेपी सरकार के “डर” से गांधी परिवार से “पिंड” छुड़ा गए भूपेंद्र हुड्डा

atalhind

Leave a Comment

URL