AtalHind
क्राइमटॉप न्यूज़

Hariyana डीएसपी पर डंपर चढ़ाया, हुई मृत्यु

डीएसपी पर डंपर चढ़ाया, हुई मृत्यु
तावडू(atal hind)घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है।गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना डीएसपी (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी। जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े डंपर लेकर उनके चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे।वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया और भाग गया। टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नूंह वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे हैं। डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे।

Advertisement

Related posts

मनीष और सनी कांत एक ही गाड़ी में घूमते रहे फिर सन्नी ने मनीष के माथे में मार दी गोली

atalhind

हांसी साइबर सेल में तैनात हेड कांस्टेबल ने दो भाइयों समेत 3 को गोली मारी, बाद में खुद भी कर ली आत्महत्या

admin

रोम में जीवन वास्तव में ऐसा ही था

atalhind

Leave a Comment

URL