75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से स्थानीय निवासियों ने करवाया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 12,सितम्बर
बलटाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत न्यू मॉडर्न एन्क्लेव स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के सामने वाली गली का काम करीब 10 दिन पहले वार्ड पार्षद ने शुरू कराया था। जिसका बाकायदा नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया गया। लेकिन उस दिन के बाद से आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका, जिससे स्थानीय निवासियों में काफी रोष है। लोग मांग रहे थे कि इस सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाए और उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाए।
इस सड़क का काम शुरू न होने के चलते परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश ज्वाइंट सचिव करमजीत चौहान, ब्लॉक प्रभारी रमन सैनी के साथ वार्ड 5 प्रभारी नदीम सलमानी की अगुवाई में इस गली की सबसे अधिक आयु वाली महिला माता शकुंतला रानी (75) के हाथों से उद्घाटन करवा कर लड्डू बांटे तथा सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इसके बारे में जानकारी देंगे महबूब खान, नीरज त्यागी, विशु त्यागी, सोनू धीमान, सुनील ठाकुर, रक्षित ग्रोवर, सतीश अग्रल, सुरेश अग्रवाल के अलावा राजीव चमौली, मनीष चमौली, टेक चंद ठाकुर, रीना, रवि चौरान, सतीश चांसदार शर्मा, ददन कुमार, मोती राम गोयल और पुष्पा चमौली समेत अन्य कॉलोनी वासियों ने बताया कि करीब 10 दिन पहले वार्ड नंबर 5 की पार्षद नेहा शर्मा ने दौरा किया था।
इस कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि यह उद्घाटन सिर्फ फोटो खिंचवाने तक ही सीमित था, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि एक भी टाइल नहीं लगी है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस कॉलोनी में और भी कई समस्याएं हैं, जिसको लेकर वार्ड पार्षद को कई बार लिखित व मौखिक शिकायत दी गयी है। जानकारी होने के बावजूद वार्ड पार्षद द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि वार्ड पार्षद उनकी कॉलोनी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कॉलोनी की गलियों में टाइल्स लगाने के उद्घाटन के बाद स्थानीय निवासियों को लगा कि अब कॉलोनी की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी, लेकिन अब हमें हकीकत का पता चल गई है कि कॉलोनी में टाइल्स लगाने के काम का उद्घाटन एक फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं था, जिसके चलते कॉलोनी निवासियों ने अपने स्तर पर यह सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ करवाया है। उन्होंने बताया कि अगर इन दिनों में बारिश ना हुई तो यह काम 15 दिन के भीतर मुकम्मल करवा दिया जाएगा।
जिक्र योग्य है कि इस सड़क का निर्माण कार्य बीच में रुक जाने के संबंध में बात करते हुए वार्ड पार्षद नेहा शर्मा ने कहा था कि यह काम बारिश के कारण ही प्रभावित हो रहा था। अगर बारिश ना होती तो यहां पर इंटरलॉक टाइल लगाने का काम लगातार करवाया जाना था।
Advertisement