AtalHind
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

अय्याश शौहर घर ले आया नई दुल्हन, WhatsApp पर शेयर की ऐसी तस्वीर… पहली बेगम की निकली चीख; पहुंची थाने

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां अपनी आठ महीने की मासूम बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर    ने के बाद अपनी बेटी की हत्या कर जाली. फिर शव को दफना दिया. इतना ही नहीं, जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गई तो उसे वहां से भगा दिया गया. अब पूरे मामले में आईजी जॉन ने जांच के आदेश दिए हैं.

फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया की रहने वाली नाजुल की शादी 23 फरवरी 2022 को शेरगढ़ के जुनैद से हुई थी. नाजुल का ॉआरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसे अपने पति की असलियत पता चली. उसने बताया कि जुनैद अय्याश किस्म का आदमी है और उसके कई महिलाओं से संबंध हैं. यह जानकर भी नाजुल ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात और बिगड़ते चले गए.

मारपीट कर घर से निकाला, बच्ची को भी छीन लिया

लगभग पांच महीने पहले जुनैद ने नाजुल को बेरहमी से पीटा और उसे घर से निकाल दिया।. दुखद बात यह थी कि उसने उसकी दूधमुंही बच्ची को भी अपने पास रख लिया और नाजुल को उससे मिलने तक नहीं दिया. नाजुल ने कानूनी मदद लेने की कोशिश की।जिसके बाद कोर्ट ने उसे बच्ची से मिलने की अनुमति दी, लेकिन जुनैद ने इसके बावजूद उसे अपनी बेटी से नहीं मिलने दिया.

बिना तलाक के दूसरी शादी

नाजुल ने बताया कि उसका तलाक अभी तक कोर्ट में लंबित है. लेकिन इसके बावजूद लगभग एक महीने पहले जुनैद ने मुस्कान नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली. जब नाजुल को इस बारे में पता चला तो उसने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की. मगर उसे हर तरफ से निराशा ही मिली.

WhatsApp स्टेटस से मिली जानकारी

31 मार्च को नाजुल को जुनैद के व्हाट्सएप स्टेटस से पता चला कि उसकी बच्ची की तबीयत खराब है. यह देख वह घबरा गई और तुरंत अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां उसे बताया गया कि बच्ची की मौत हो चुकी है और शव को दफना दिया गया है. यह सुनते ही नाजुल के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने आरोप लगाया कि उसके पति, उसकी दूसरी पत्नी मुस्कान, भाई और बहनोई ने मिलकर उसकी बच्ची की हत्या कर दी है.

पुलिस ने थाने से भगाया, आईजी से लगाई गुहार

जब नाजुल इस मामले की शिकायत करने शेरगढ़ थाने गई, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उसने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से भगा दिया और कहा कि चार दिन बाद आना. अपनी बेटी के लिए न्याय पाने के लिए नाजुल ने अब आईजी डॉ. राकेश सिंह से गुहार लगाई है.

पुलिस ने जांच के आदेश दिए

इस मामले को लेकर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. नाजुल ने मांग की है कि उसकी बेटी के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या नाजुल को उसकी बेटी के लिए इंसाफ मिल पाएगा?

Advertisement

Related posts

Chandigarh-पंजाब पुलिस का बड़ा  कारनामा , यूपी  में कर डाली बड़ी कार्रवाई,

editor

पैगंबर पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता   नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल कानून गिरफ्त से बाहर ,उत्तर प्रदेश में हिंसा के सिलसिले में अब तक (लगभग सभी मुस्लिम )316 आरोपी गिरफ्तार

atalhind

‘I Love U तो बोलना पड़ेगा’…युवक ने रोडवेज बस को रोका, फिर ड्राइवर से बोला… देख हैरान रह गए लोग

atalhind

Leave a Comment

URL