AtalHind
भिवानी

किसान मजदूरों की अनदेखी भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकेगी-कामरेड

किसान मजदूरों की अनदेखी भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकेगी-कामरेड

 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा व जाटू खाप का पहला जत्था ट्रेक्टरों पर चन्डीगढ़ किसान महापड़ाव के लिए भिवानी दादरी से रवाना हुआ

भिवानी 25 नवम्बर , 2023(atal hind) संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा व सर्व जातिय जाटू खाप का पहला जत्था ट्रेक्टरों द्वारा चन्डीगढ किसान महा पड़ाव में शामिल होने के लिए भिवानी दादरी से रवाना हुआ । जत्थे का नेतृत्व किसान सभा के भिवानी जिला प्रधान रामफल देशवाल , दादरी जिला प्रधान रणधीर सिंह कुंगड़ व जाटू खाप से बलबीर सिंह धनाना कर रहे थे ।

 


पहले जत्थे को रवाना करते हुए किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पंचकुला और चन्डीगढ़ किसान महापड़ाव का यह पहला जत्था है , 26 नवम्बर को जिले से सैंकड़ों किसान व मजदूर अपने अपने साधन लेकर चन्डीगढ पहचेंगे , संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आयोजित इस महापड़ाव का उदेश्य एमएसपी की संवैधानिक गांरटी लागू करवाना , बिजली निजिकरण विधेयक रद्द करवाना , किसानों व मजदूरों को कर्ज मुक्त करवाना ,

 

लखीमपुर खीरी के किसानों को न्याय दिलाना , किसान मजदूरों को 60 वर्ष बाद 10 हजार पैंशन लागू करवाना , फसत बीमा योजना किसानों के अनुरूप करवाना , बकाया पड़ा बीमा क्लेम व फसल बर्बाद मुआवजा दिलवाना , डीएपी खाद प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना , मजदूरों के चार कोड रद्द करे जाएं , पहले वाले जन हित कानून लागू हों , पुरानी पैंशन बहाल हो , अग्निपथ योजना रद्द हो , सेना में स्थायी भर्ती हो , कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए , केन्द्र व राज्य सरकारों में रिक्त पड़े पद भरे जाएं , शिक्षा , स्वास्थ्य तथा सार्वजनिक क्षेत्र का निजि करण बंद हो । उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार उनकी इन मागों पर विचार नहीं करेगी तो पूरे देश का किसान मजदूर आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट नहीं देगा ।

 

 

विपक्ष को भी अपने चुनाव घोषणा पत्र में इन मांगों को शामिल करना होगा । आज के जत्थे में किसान नेता रामोतार बलियाली , नरेन्द्र धनाना , प्रताप सिंह सिंहमार , दलबीर सांगवान , नरेन्द्र झिंजर , अशोक आर्य एडवोकेट , महिलानेत्री कविता आर्य , सन्तोष देशवाल , महाबीर फोजी , ओम नम्बरदार चरखी , फतेहसिंह चिड़िया , लीला धनाना , अजमेर , कृष्ण , प्रकाश ग्रेवाल , सुरजीत आसलवास मरेठा , फूलसिंह देशवाल , ओम प्रकाश गोयत , ईश्वर धानक व ओमप्रकाश दलाल सहित कई किसान शामिल थे ।

Advertisement

Related posts

Bhiwani News-जयहिंद राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगने भिवानी पहुँचें

editor

DAP के लिए अपराधियों की तरह हुई किसानों की वैरिफिकेशन

admin

हांसी साइबर सेल में तैनात हेड कांस्टेबल ने दो भाइयों समेत 3 को गोली मारी, बाद में खुद भी कर ली आत्महत्या

admin

Leave a Comment

URL