AtalHind
हरियाणा

टोहाना में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

टोहाना : टोहाना शहर के वाल्मीकि चौक स्थित नैन मेडिकल स्टोर पर देर रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। इस आग से दुकान में एसी, फ्रिज, फिटिंग, इनवर्टर, बैटरी,  दवाइयां सहित करीबन 12 लाख का नुकसान बताया गया है।

धमतान निवासी अमित नैन ने बताया कि उसने करीबन 7 साल पहले दुकान की थी और रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर गया था। उसके पास रात्रि करीबन ढाई बजे होमगार्ड का फोन आया कि दुकान में आग लगी हुई है, जब वह मौके पर आया। उसने बताया कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।

दुकानदार अमित नैन ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा व्यापारियों के इस प्रकार नुकसान होने पर मदद की जाती है, इसलिए वह सरकार से मदद की गुहार लगाता है क्योंकि इस आग से उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उसने बताया कि इस दुकान के सहारे ही वह अपना पालन पोषण करता है। केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान कन्हैया लाल अरोड़ा ने कहा कि अमित की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है जिससे काफी नुकसान हुआ है। सरकार को इसकी मदद करनी चाहिए ताकि वह दोबारा अपनी दुकान शुरू कर सके।

Advertisement

Related posts

KAITHAL NEWS-कैथल   में   7 बच्चों सहित 11 घायल

atalhind

हरियाणा में गेहूं खरीद ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, ये जिला सबसे आगे

atalhind

सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन को गोलियों से भूना

atalhind

Leave a Comment

URL