AtalHind
हरियाणा

युवक ने सरकारी अस्पताल में अकाउंटेंट बता की शादी, फिर जो हुआ हर कोई हैरान

जींद: युवक ने सरकारी अस्पताल में अकाउंटेंट बता शादी कर ली और बाद में प्राइवेट गार्ड मिला। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति, जेठ और ननद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बराह कलां निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी 2022 को मुआना निवासी संदीप के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि उसे बताया गया था कि उसका पति सरकारी अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं जबकि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति एक प्राइवेट गार्ड है। शादी के डेढ़ महीने बाद ही छह अप्रैल को उसका भाई उसे घर ले आया था, लेकिन उसके बाद से उसके ससुराल वालों ने उसकी कोई सुध नहीं ली है। पुलिस ने इस मामले में संदीप, जेठ सुनील और ननद सीमा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Related posts

KAITHAL NEWS-हम काम सिखाकर लखपति दीदी, ड्रोन दीदी बना रहे, कांग्रेस घर बैठे पैसा देना चाहती है

editor

कैथल के गाँव बालू के स्कूलों  को लेकर हाई कोर्ट की हरियाणा सरकार को फटकार : कहा सरकार शिक्षा को लेकर संवेदनहीन। 

atalhind

हरियाणा में आधे पटवारियो ने रखे असिस्टेंट, भ्रष्टाचार की खुली पोल ! 

atalhind

Leave a Comment

URL