AtalHind
हरियाणा

सरकार से 4 करोड़ मिलने पर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, बताया इन रुपयों का क्या करेंगी?

पहलवान व जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने ओलंपिक मेडल सम्मान देने के लिए हरियाणा सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले—यही असली जीत है। मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है—प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला। अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का। सरकार द्वारा दी जाने वाली यह पुरस्कार राशि केवल एक इनाम नहीं है—यह एक अवसर है, एक ज़रिया है उस सपने को साकार करने का, जो मैं सालों से देखती आ रही हूँ।

हाल ही में सरकार ने अपनी खेल नीति के तहत विनेश फोगाट को तीन विकल्प दिए थे। जिनमें चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप ‘ए’ के अंतर्गत उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) की नौकरी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का प्लॉट शामिल है। विनेश फोगाट ने चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार चुना है।

गौर रहे कि पेरिस ओलिंपिक में विनेश फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं, लेकिन 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गईं थी। इसके बाद नायब सैनी ने विनेश का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का ऐलान किया था।

Advertisement

Related posts

जाखल नगर पालिका चुनाव कीर्ति गोयल सर्वसम्मति से चुनी प्रधान, गोविंद बने उपप्रधान

admin

कैथल पोलिस ने 23 व्यक्तियों के गुम हुए करीब 3.50 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बरामद कर फोन मालिकों को वापस किये

admin

भारत ग्लूकोज में ऑपरेटर की टैंक में गिरने से मौत, टैंक काटकर निकाला बाहर

admin

Leave a Comment

URL