AtalHind
कैथल (Kaithal)क्राइम (crime)टॉप न्यूज़

पूंडरी पुलिस की बडी कामयाबी 35 लाख की चोरी को मात्र 24 घंटे में सुलझाया

पूंडरी पुलिस की बडी कामयाबी
35 लाख की चोरी को मात्र 24 घंटे में सुलझाया
35 लाख की चोरी करने वाला आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर
Advertisement
पूंडरी पुलिस की बडी कामयाबी
पूंडरी पुलिस की बडी कामयाबी
कैथल 22 दिंसबर (Atal Hind)  पूंडरी के रहने वाले एक चोर द्वारा पूंडरी कस्बे में जेवरात, नकदी, बाइक व अन्य घरेलू सामान जिनकी कुल कीमत 35 लाख रुपए है की चोरी को 19/20 दिंसबर की रात्री को अजांम दिया लेकिन एसपी मकसूद अहमद के नेतृत्व में चौकी पूंडरी पुलिस द्वारा तुंरत कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में उपरोक्त वारदात को सोल्व करके एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ साथ 25 लाख रुपए नकदी,14.50 तौले सोना के जेवरात तथा 1.50 किलोग्राम चांदी के जेवरात व बाईक तथा अन्य सामान बरामद किया गया।
              वीरवार की सुबह पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने पूंडरी पुलिस को बधाई देते हुए उक्त कामयाबी का खुलासा प्रैसवार्ता के माध्यम से करते हुए बताया कि चौकी पूडंरी प्रभारी एएसआई तरसेमलाल द्वारा अपने साथी एएसआई प्रवीण एचसी मोहनलाल के साथ मिल कर 35 लाख की चोरी की वारदात को सुलझा कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की है।
Advertisement
आरोपी की पहचान करीब 28 वर्षीय इंद्रा नगर पाई रोड पूंडरी निवासी राजबीर उर्फ राजू के रुप में हुई। एसपी ने बताया कि ऋषि कश्यप पुत्र विनोद निवासी पंचपीर मोल्ला पूंडरी की शिकायत पर थाना पूंडरी में दर्ज मामले अनुसार 19 दिंसबर को उसका बडा भाई रितेश मकान का ताला लगा कर मथुरा वृदांवन गया हुआ था।Big success of Pundri police, solved the theft of 35 lakhs in just 24 hours
19/20-12-22 की रात को अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड कर घर से 25 लाख रुपए व जेवरात तथा घर का अन्य सामान सिलेंडर टीन का डिब्बा व एक बाइक स्पलैण्डर साइन चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि इंवेस्टिगेसन दौरान पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रो से पता चला कि चोरी की बाईक पर एक व्यक्ति हाबडी मोड पर घुम रहा है।
Advertisement
पुलिस द्वारा तुरंत उक्त स्थान पर दबिश देकर व्यक्ति को काबू करके बाइक बारे पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने उक्त बाइक को चोरी की बताया तथा पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ पर आरोपी ने 19/20 दिंसबर की रात को ऋषि कश्यप के मकान पर चोरी की वारदात को अजांम देना कबूल किया।
Advertisement
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे की आदत के कारण चोरी की वारदातों को अजांम देने लगा। 19 दिंसब को उसे पता चला कि उसके कस्बे का ऋषि अपने परिवार सहित बाहर घुमने गया है तो उसके घर में चोरी की योजना बनाकर उससे घर से जेवरात, नकदी व घर का घरेलू सामान सिलेडर वगेरा चोरी किए।Big success of Pundri police, solved the theft of 35 lakhs in just 24 hours
एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी राजबीर पर पहले से चोरी के 4 मामले जिनमे 3 थाना पूंडरी में व 1 थाना ईस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र में अकिंत है। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 25 लाख रुपए नकदी,14.50 तौले सोना के जेवरात तथा 1.50 किलोग्राम चांदी के जेवरात व बाईक तथा अन्य सामान बरामद किया गया आरोपी राजबीर वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, माननीय न्यायालय से आरोपी का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Advertisement
Advertisement

Related posts

Narendra Modi-भारत में भारत सरकार  नहीं मोदी सरकार है और लोकतंत्र की जगह तानाशाही

editor

HARYANA NEWS-मनोहर लाल खटटर खुद तो डूबे ही साथ में अपनी पार्टी बीजेपी और सहयोगी पार्टी जेजेपी को भी जनता के बीच जाने लायक नहीं छोड़ा।?

editor

BHARAT में 2022 में 9 लाख से ज़्यादा मौतें हुईं: डब्ल्यूएचओ

editor

Leave a Comment

URL