नरवाना, 29 मई (अटल हिन्द ब्यूरो /राजीव
वेदांता इंटरनैशनल स्कूल, कलौदा खुर्द में एक यादगार और उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला, जब स्कूल परिसर में ओपन टैलेंट शो का भव्य आयोजन किया गया। इस खास कार्यक्रम में स्कूल के सभी वर्गों नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें 100 से भी अधिक प्रस्तुतियां शामिल रहीं, जो छात्रों के सोलो डांस, ग्रुप डांस, गायन, कविता पाठ, मिमिक्री और नाट्य प्रस्तुतियों के रूप में मंच पर आईं। हर प्रस्तुति न केवल मनोरंजन से भरपूर थी, बल्कि उसमें बच्चों की संवेदनशीलता, रचनात्मकता और आत्मविश्वास की झलक भी देखने को मिली।
इस अवसर पर मंच बच्चों की रचनात्मक ऊर्जा और आत्म-अभिव्यक्ति का केन्द्र बन गया। कुछ बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, तो कुछ ने सामाजिक मुद्दों को उजागर करते नाटकों के ज़रिए दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कविता पाठ में नन्हे विद्यार्थियों ने ऐसी भावनाएं व्यक्त कीं जो सीधे दिल तक पहुंची। विद्यालय की प्रधानाचार्या वीना डारा ने मंच से छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा से छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा है।
यह टैलेंट शो इस दिशा में एक सशक्त पहल है। बच्चों का आत्मविश्वास, मेहनत और जोश देख कर गर्व होता है। निदेशक इंजीनियर प्रदीप नैन ने भी सभी विद्यार्थियों की मंच पर दी गई प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि हर बच्चे ने आज जो आत्मविश्वास, हुनर और हिम्मत दिखाई है, वह प्रशंसा के योग्य है। यह मंच उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। वेदांता परिवार को ऐसे होनहार बच्चों पर गर्व है। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को मंच के लिए तैयार करने में भरपूर सहयोग दिया। प्रस्तुति की तैयारी से लेकर मंच संचालन और व्यवस्थापन तक हर क्षेत्र में छात्रों को अवसर दिया गया। वेदांता इंटरनैशनल स्कूल हमेशा से सर्वांगीण विकास की नीति पर काम करता आया है और आगे भी इस प्रकार के आयोजन कर छात्रों को मंच प्रदान करता रहेगा। स्कूल का मानना है कि हर बच्चा खास है और उसकी प्रतिभा को उभरने के लिए केवल एक मंच की जरूरत होती है।