कथित जासूसी गतिविधियों के लिए हरियाणा से कई व्यक्तियों की गिरफ्तारी
चंडीगढ़ /अटल हिन्द ब्यूरो
हरियाणा से जासूसी के आरोप में छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें एक को पुलिस ने छोड़ दिया है. बाकी पांच से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इन सभी की गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई है. इन सब पर पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी साझा करने का आरोप है. इस मामले में सीएम सैनी ने भी कहा है कि पुलिस लगातार सख्ती से ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान के पक्ष में कथित जासूसी गतिविधियों के लिए राज्य से कई व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर कहा कि, “पुलिस ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. महत्वपूर्ण यह है कि ऐसे अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. अगर ऐसी गतिविधियों में कोई अन्य व्यक्ति शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.”
अब तक हुई गिरफ्तारी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा से पुलिस ने 6 जासूसों को गिरफ्तार किया है. सबसे पहले पुलिस ने पानीपत से नौमान इलाही को गिरफ्तार किया था. इसके बाद हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कैथल से पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस देवेन्द्र ढिल्लों को गिरफ्तार किया था. नूंह से पुलिस ने पहले अरमान को फिर तारीफ को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने कुरुक्षेत्र के हरकीरत सिंह को गिरफ्तार किया था. हरकीरत सिंह का ज्योति से कनेक्शन था. फिलहाल पुलिस ने हरकीरत सिंह को छोड़ दिया है.
पानीपत से जासूस गिरफ्तार: पानीपत पुलिस ने सबसे पहले 24 वर्षीय नौमान इलाही को गिरफ्तार किया. नौमान पर पाकिस्तान में बैठे आतंकी इकबाल पर देश की संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप लगा है. पानीपत पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस मामले में जांच कर रही है. नौमान पर वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान को खुफिया जानकारी साझा करने का आरोप है.
कैथल से जासूस देवेंद्र सिंह गिरफ्तार: कैथल से पुलिस ने जासूस देवेंद्र ढिल्लो को गिरफ्तार किया है. देवेन्द्र पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क और गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप हैं. जांच एजेंसी लगातार देवेन्द्र से बातचीत कर रही है.
हिसार से ज्योति गिरफ्तार: हिसार पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया. ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान जा चुकी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान भी पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी, लेकिन उसके पास किसी मिलिट्री या डिफेंस को लेकर कोई डायरेक्ट एक्सेस नहीं था. उसके लैपटॉप और मोबाइल से जानकारियां निकालने की कोशिश की जा रही है.
नूंह से अरमान गिरफ्तार: हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले अरमान को गिरफ्तार किया. अरमान व्हाट्सएप के माध्यम से देश के सैन्य गतिविधियों को पाकिस्तान भेजता था. अरमान से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
नूंह से तारीफ गिरफ्तार: हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह के तावडू उपमंडल के गांव कांगरका से तारीफ को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. तारीफ पर व्हास्टएप के जरिए भारत की जानकारी पाक को सांझा करने का आरोप है.
पूछताछ के बाद छोड़ा
हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के कर्मचारी हरकीरत सिंह को रात करीब साढ़े 8 बजे हिसार STF ने काबू किया. उधर, कुरुक्षेत्र पुलिस ने फ़ोन पर जानकारी दी कि जांच की जिम्मेदारी हिसार STF संभाल रही है. मगर कुरुक्षेत्र पुलिस इस बारे में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दे रही है. मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है. फिलहाल STF हरकीरत सिंह से पूछताछ कर रही है.लेकिन बाद में हरियाणा पुलिस ने यूँ टर्न लेते हुए हर किरात सिंह को छोड़ दिया , यहाँ एक बात समझ नहीं आई की हरकीरत सिंह को रात 8 बजे के बाद ही क्यों उठाया गया अगर वह जासूस था तो उसे दिन में भी गिरफ्तार किया जा सकता था ?
Add A Comment