AtalHind
मनोरंजन

सलमान खान ने ऐसे लिया था ऐश्वर्या राय से बदला! एक के बाद एक 5 फिल्मों से निकाली गईं एक्ट्रेस, यूं छलका था दर्द

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर लव स्टोरीज में से एक है. दोनों ने अपने रिलेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. साल 1999 की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम करने के दौरान सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप से फैंस को भी तगड़ा झटका लगा था. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए थे. लेकिन इसका सबसे ज्यादा नुकसान तो ऐश्वर्या को उठाना पड़ा था. बताया जाता है कि सलमान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस के हाथ से एक दो नहीं, बल्कि एक के बाद एक पांच फिल्में निकल गई थीं. फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. तब एक्ट्रेस को गहरी चोट पहुंची थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की थी.

5 फिल्मों से बाहर होने पर छलका था ऐश्वर्या का दर्द

सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या को एक के बाद एक पांच फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. एक बार वो एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में पहुंची थीं. तब सिमी ने उनसे सवाल किया था, ”आप एक साथ 5 फिल्मों में काम कर रही थीं. क्या आप नहीं कर रही थीं? वीर जारा आपके लिए लिखी गई थी.” इस पर ऐश्वर्या ने कहा था, ”हां उस समय ये बातें चल रही थीं. उस समय हम (शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय) कुछ फिल्मों में साथ काम कर रहे थे. लेकिन मुझे कुछ एक्सप्लेन नहीं किया गया. अचानक से वो फिल्में नहीं हो पाईं. इस पर सिमी ने पूछा था, ”आपको कैसा लगा. बुरा लगा था?” एक्ट्रेस ने कहा था, ‘बिल्कुल.”

इन फिल्मों से बाहर हुई थीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या जिन पांच फिल्मों से बाहर हुई थीं उनमें ‘वीर जारा’, ‘चलते चलते’, ‘पहेली’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘मैं हूं ना’ शामिल है. इनमें से मुन्नाभाई एमबीबीएस को छोड़कर बाकी चारों फिल्मों में वो शाहरुख खान के अपोजिट नजर आने वाली थीं. कावेरी बमजाई की किताब थ्री खान्स के मुताबिक, सलमान ने चलते चलते के सेट पर हंगामा मचा दिया था और शूटिंग रुकवा दी थी. बाद में ऐश्वर्या को इस फिल्म के अलावा ‘वीर जारा और ‘मैं हूं ना’ से भी बाहर कर दिया गया था. जबकि ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘पहेली’ भी उनके हाथ से निकल गई थी.

Advertisement

Related posts

फिल्मों में ‘सर तन से अलग’… JAAT ने तो हद कर दी, आज के सिनेमा में वॉयलेंस का ये कैसा ट्रेंड?

atalhind

जानदार एक्शन और इमोशन का तूफान, सलमान खान की फिल्म हुई रिलीज तो फैन्स बोले- ब्लॉकबस्टर लोडिंग

atalhind

10 साल पहले था सलमान खान की फिल्मों का खौफ! शाहरुख-प्रभास ने भी टेक दिए घुटने, 900 करोड़ी फिल्म ने काटा था भौकाल

atalhind
URL