भीलवाड़ा /10 जून /अटल हिन्द ब्यूरो
एक मां ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर एअपनी ही नाबालिग बेटी का बलात्कार करवाया है. इस कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घिनौने काम को अंजाम दिया. प्रेम में अंधी इस मां ने घर में रखे लाखों के जेवर भी पार कर लिए.माँ और सुजल को गिरफ्तार कर लिया गया
बेटी ने बताया कि 6 या 7 मई की रात, जब उसकी दादी गाँव गई थीं, माँ ने चार लड़कों- अंकुश, दीपक, सुजल और एक नाबालिग को घर बुलाया. अंकुश ने छेड़छाड़ की, जिसके बाद माँ ने उसे और दीपक को भेज दिया. कुछ घंटों बाद सुजल और नाबालिग लड़के आए. माँ ने बेटी के हाथ-पैर बाँध दिए, जिसके बाद सुजल ने दुष्कर्म किया. दूसरा नाबालिग लड़का और माँ ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद माँ ने फोन पर बुलाकर दरवाजा खोला और दोनों लड़के फरार हो गए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि लड़की की माँ और सुजल के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके चलते यह जघन्य अपराध हुआ. पुलिस ने गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं (200/2025) के तहत मामला दर्ज किया