दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर है. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर में गुरुवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदल ली. आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवाएं चल चलने लगीं. कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी आई. फिर बारिश शुरू हो गई. नोएडा के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश से फिलहाल मौसम सुहाना हो गया है. ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं, जो लोगों के लिए राहत भरी खबर है.
मौसम विभाग ने पहले ही जताया था अंदेशा
9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश के आसार जताए थे. गुरुुवार सुबह से ही पूर्वी यूपी के प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज और सुल्तानपुर सहित अन्य जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई थी. वहीं शाम तक मौसम ने पश्चिमी यूपी की तरफ रुख किया.
बारिश से गर्मी से मिली राहत
पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर में पहले तो आसमान में काले बादल छा गए. फिर तेज धूल भरी आंधी आई और बारिश शुरू हो गई. वहीं नोएडा वासियों का गर्मी से हाल बेहाल था. पारा 40 डिग्री के पार चले जाने से लोग काफी परेशान थे. अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. ऐसे में ये थोड़ी सी बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है.
वहीं बारिश से किसान मायूस हुए हैं. अभी भी कई जिलों में किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पड़ी हुई है. कहीं पर मढ़ाई होनी बाकी है तो कहीं पर अभी तक कटाई भी नहीं हुई है. ऐसे में अब बारिश किसान का काम और बढ़ा दिया है. अब फसल सूखने के बाद ही किसान कटाई और मढ़ाई कर पाएंगे.