AtalHind
कैथलजॉबहरियाणा

एचएसएससी की पुरुष कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में 35 केंद्रों में 10 हजार 300 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा- संजय कुमार

एचएसएससी की पुरुष कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में 35 केंद्रों में 10 हजार 300 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा- संजय कुमार
कैथल, 2 अगस्त ( ATAL HIND) एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि जिला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 व 8 अगस्त को आयोजित होने वाली पुरुष कांस्टेबल की लिखित परीक्षा को लेकर सभी प्रकार इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी उड़नदस्ता अधिकारी / ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे।  खजाना कार्यालय से प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचना सुनिश्चित करेंगे तथा वापसी में उत्तर पुस्तिका एसडीएम कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
एसडीएम संजय कुमार लघु सचिवालय के ईवीएम सभागार में केंद्र संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा हेतु 35 केंद्रों में 10 हजार 300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 व 8 अगस्त को 10:30 बजे से 12 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में सायं 3 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा के दिन सुबह 7:30 बजे नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे तथा अधिकारीगण पूरे समय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस तैनात रहेगा। संबंधित अधिकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी पत्र में दिए गए निर्देशानुसार ही कार्य करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों व जैमर की भी व्यवस्था होगी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 8 व 9-एसडीएम संजय कुमार पुरुष कांस्टेबल की लिखित परीक्षा को लेकर केंद्र संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए।

बॉक्स : इन परीक्षा केंद्रो पर ये होंगे नोडल अधिकारी
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि तहसीलदार सुदेश मेहरा को डॉ.बी.आर. अम्बेडकर कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी तथा अम्बाला रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल व हिन्दू गल्र्स वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। पूंडरी के तहसीलदार संजय चौधरी को जाट कॉलेज, जाट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जाट वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल के लिए, गुहला के तहसीलदार प्रदीप कुमार को कमेटी चौक स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ब्वायज, तलाई बाजार स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैथल, तलाई बाजार स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैथल, गुरु तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कूल कैथल के लिए, कलायत के नायब तहसीलदार हरदेव सिंह को इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय ब्लॉक-ए, ब्लॉक-बी व ब्लॉक-सी, इंदिरा गाधी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक-ए के लिए, राजौंद के नायब तहसीलदार गौरव को ढांड रोड स्थित इंदिरा गांधी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक-बी, अम्बाला रोड स्थित आरकेएसडी कॉलेज ब्लॉक-ए, ब्लॉक-बी व ब्लॉक-सी के लिए, सीवन के तहसीलदार सुनील कुमार को ओएसडीए पब्लिक स्कूल ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, खुराना रोड स्थित हैरिटेज इंटरनैशनल स्कूल, ढांड रोड स्थित सिल्वर ओक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के लिए, पूंडरी के नायब तहसीलदार जोगिंद्र सिंह को ढांड रोड स्थित अखिल भारतीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैथल, इडस पब्लिक स्कूल, इंडस पब्लिक स्कूल कैथल, लिटिल फ्लावर वैजिटेशन कॉन्वेंट स्कूल ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, गुहला के नायब तहसीलदार विरेंद्र कुमार को जींद रोड स्थित सन शाईन पब्लिक स्कूल कैथल, गुलमोहर सिटी के पीछे एमडीएन ग्लोबल स्कूल, नई अनाज मंडी पुलिस पोस्ट रोड स्थित राधा कृष्ण हाई स्कूल, चंदाना गेट स्थित सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के लिए, ढांड के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र शर्मा आरकेएसडी पब्लिक स्कूल ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (गल्र्स विंग), राजौंद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को रिजर्व रखा गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैथल डीसी साहब ने ब्यान  जारी कर दिया और डेंगू बीमारी कैथल जिले से भाग गई 

admin

बगैर फेस मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 33092 व्यक्तियों के किए गये चालान

admin

राजू जुलानी खेड़ा और विशाल मुकिमपुरा जैसे कार्यकर्ता  देवीलाल परिवार की सबसे बड़ी ताकत

atalhind

Leave a Comment

URL