AtalHind
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

‘I Love U तो बोलना पड़ेगा’…युवक ने रोडवेज बस को रोका, फिर ड्राइवर से बोला… देख हैरान रह गए लोग

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक हैरान करने वाला सामने आया है. यहां एक बाइक सवार युवक ने एक रोडवेज बस के आगे अपनी बाइक लगा दिया और ड्राइवर पर दबाव बनाने लगा कि वह आई लव यू बोले. इस बात को लेकर ड्राइवर और उस युवक में काफी बहस भी हुई. इस हंगामे के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. इसी भीड़ में से किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है. यह वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना कन्नौज में नेशनल हाईवे संख्या 91 पर स्टेट बैंक के सामने का है. बस में सवार लोगों के मुताबिक आरोपी युवक ने अचानक से अपनी बाइक बस के आगे लगा दी. इसके बाद वह बाइक से उतरकर ड्राइवर की ओर आया और जोर जोर चिल्लाने लगा कि आई लव यू बोलो. ड्राइवर ने उसे डांट लगाई तो आरोपी ड्राइवर का गेट खोलने की कोशिश करने लगा. इसकी वजह से ड्राइवर और उस युवक के बीच करीब आधे घंटे तक झड़प हो गई. शोर शराबा सुनकर मौके पर काफी लोग जमा हो गए और हाइवे पर जाम लग गया.

आधे घंटे तक चला हंगामा

वहां मौजूद लोगों ने भी आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी जिद पर अड़ गया कि इसे आई लव यू तो बोलना ही पड़ेगा. इस हंगामे के दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दिया. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही आरोपी अपनी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया. यह हंगामा आधे घंटे से भी अधिक समय तक चला. इस दौरान बस में सवार यात्री और वहां जाम में फंसे लोग काफी परेशान नजर आए.

वीडियो के आधार पर शुरू हुई जांच

आरोपी के मौके से फरार होने के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल भी होने लगा. मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज आफाक खान ने बताया कि यहां एक युवक ने सड़क पर हंगामा किया है. बताया कि घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस इस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Related posts

मुझे जबरन चूमा, मेरे कपड़े उतार दिए और तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए. जब मैं मदद के लिए चिल्लाई तो जान से मारने की धमकी दी-छात्रा

editor

प्रभु राम के गहनों के लिए हुई रिसर्च और स्टडी, नहीं पहुंचे आडवाणी ,क्यों रोई तीन साध्वी

editor

दुर्भावना से जारी ट्विटर इंडिया के एमडी के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस का नोटिस रद्द

admin

Leave a Comment

URL