चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )
मासूम शर्मा(Masoom Sharma) के गानों के बाद अब इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज को भी बैन कर दिया गया है.ता दें कि मासूम शर्मा के जिस फैन पेज अकाउंट को इंस्टाग्राम पर बैन किया गया है, उसमें 7 लाख 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे और 1763 पोस्ट भी किए गए थे. ऐसे में अचानक से उनका ये अकाउंट इंस्टाग्राम पर बैन हो जाने से मासूम शर्मा हैरान और परेशान हैं जिसके बाद उन्होंने ये पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 2 अकाउंट हैं. पर्सनल नाम से बने अकाउंट पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.पिछले दिनों हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहते हुए हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कई गानों को भी बैन कर दिया गया था. हरियाणा के गुरुग्राम में हो रहे उनके शो को भी बीच में बंद करवा दिया गया था. इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट कर सरकार से अपनी नाराजगी जताई है.दरअसल मासूम शर्मा के प्रतिबंधित गानों का विवाद अब बढ़ रहा है. जहां मासूम शर्मा इसको लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. सरकार पर लगातार वार कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह विवाद बढ़ता नजर आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज को बैन करने के बाद मासूम शर्मा ने फेसबुक पर इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए सरकार से खुलेआम अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा कि “राम-राम दोस्तों, पहले गाने बैन फिर मेरठ और ग्वालियर के कॉन्सर्ट बैन और अब मेरे इंस्टाग्राम फैन पेज को सरकार द्वारा देश में बैन किया गया है. हो सकता है कि मैं जिस अकाउंट से पोस्ट कर रहा हूं ये भी सुबह तक ना मिले. मेरे साथ गलत हो रहा है. आप मेरी ताकत हो. मेरे साथ यूं ही खड़े रहना.”
मासूम के गानो पर गुरुग्राम में हुआ था विवाद
इससे पहले 23 मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर 29 के लेजर वैली ग्राउंड में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का कन्सर्ट आयोजित किया गया था इसके बाद कन्सर्ट में मौजूद लोगों ने वो गाना गुनगुनाया. इस बीच पुलिस ने मासूम शर्मा के हाथ से माइक ले लिया और उस गाने के म्यूजिक को बंद करवा दिया. इसके बाद मासूम शर्मा के फैन भड़क गए. शो देखने आए कुछ युवकों ने सुरक्षा दायरा पार कर दिया. इसके बाद बाउंसरों ने युवकों के साथ मारपीट की.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शो में विवाद के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. लाइव कंसर्ट में मासूम शर्मा के लिए पहुंचे लोग उनसे मिलने के लिए मंच के पास पहुंच रहे थे. हालांकि बाउंसर भी इस दौरान तैनात था. पुलिस बल भी तैनात थी, लेकिन कुछ युवकों ने मंच पर जाने की कोशिश की तो बाउंसरों से उनकी तनातनी हो गई. इसके बाद पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों को हिरासत में लिया था.
Add A Comment