सोनीपत : सोनीपत के गांव राठधाना रोड़ स्थित एक्सप्रेस सिटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब सीवर के मेनहोल की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की जहरीली गैस चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। मृतक मजदूर अभिषेक उत्तर प्रदेश और पिंटू छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला अभिषेक और छत्तीसगढ़ का रहने वाला पिंटू सोनीपत के आसपास के इलाके में सफाई का काम करते थे। मंगलवार को सोनीपत के राठधाना रोड़ स्थित एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई का काम मिला हुआ था। आज जब दोनों सीवर की सफाई करने पहुंचे। पहले अभिषेक मेनहोल में सफाई के उतर गया और उसके बाद पिंटू ने देखा कि अभिषेक बाहर नहीं आया, तो वह भी सीवर में उतर गया। दोनों सीवर में बनी जहरीली गैस की भेंट चढ़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने निकाल बाहर
कुछ देर बाद आसपास के कर्मचारियों ने दोनों को बाहर निकाला, वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस कल दोनों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाएगी।
सख्त कार्रवाई की जाएगी- जांच अधिकारी
सब इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई करने उतरे दोनों मजदूरों की मौत की सूचना मिली थी। इसमें एक मजदूर अभिषेक उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है, तो दूसरा मजदूर पिंटू छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। इस हादसे में जिसकी भी लापारवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।