AtalHind
कैथल (Kaithal)

डीसी प्रशांत पंवार ने विभिन्न विभागों की ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक–दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला प्लान योजना के तहत विकास कार्यों में देरी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी होंगे चार्ज शीट–जिन विकास कार्यों के एस्टिमेट भेजे गए हैं, मुख्यालय पर संपर्क करके करवाएं जल्द पूरा–मनरेगा के मजदूरों को समय पर मिलनी चाहिए उनकी मजदूरी–प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभ पात्रों की तीसरी किस्त करें जारी–टॉवर लगवाने के आवेदनों को जल्द करें पूरा :- डीसी प्रशांत पंवार

 

-डीसी प्रशांत पंवार ने विभिन्न विभागों की ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक–दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

कैथल, 22 नवम्बर ( ) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। जिला प्लान योजना के तहत विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें चार्ज शीट भी किया जा सकता है। इसके साथ-साथ जिन विकास कार्यों के एस्टिमेट भेजे गए हैं, उन सभी के बारे में अपने-अपने मुख्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके जल्द पूरा करवाएं।

डीसी प्रशांत पंवार बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेने के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी ने जिला परिषद द्वारा मनरेगा के तहत करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले व्यक्तियों को समय पर मजदूरी मिलनी चाहिए। इस विषय पर ढांड कार्यालय में कार्यरत एसडीओ को समय पर भुगतान करने की प्रक्रिया में देरी करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत किसी पात्र व्यक्ति की तीसरी किस्त अगर बकाया है तो उसे जल्द जारी किया जाए। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव कठवाड़ व हजवाना में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा करें, ताकि संबंधित व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ-साथ विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत जिन कार्यों के टैंडर अलाट हो चुके हैं, उन्हें भी तय प्रक्रिया के तहत संपन्न करवाने का काम करें।

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला में विकास कार्यों के लिए जो धनराशि पहले से ही स्वीकृत है, संबंधित विभाग वह पूरे का पूरा पैसा विकास कार्यों में लगवाना सुनिश्चित करें। फंड लैप्स यानि पैसा वापिस जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार द्वारा आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न विकास कार्यों हेतू पैसा मंजूर किया गया है। इसलिए सभी विकास कार्य पूरे होने चाहिए। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विकास कार्यों को तय समय अनुसार शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में विकास कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों को 31 मार्च तक पूरा करें, ताकि स्कूली विद्यार्थियों को और अधिक सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग में तय मापदंडों से प्रशिक्षु लगाना सुनिश्चित करें। इस योजना से जहां युवाओं को काम सीखने का मौका मिलता है, वहीं विभागों को भी मैनपॉवर मिलती है।

डीसी ने जिला औद्योगिक विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी टॉवर लगाने के लिए आवेदन आए हैं, उन्हें जल्द पूरा करें। इस कार्य में जिन-जिन विभागों से एनओसी लेनी है, उनसे व्यक्तिगत रूप से पत्राचार करके कार्य को पूरा करवाया जाए। अगर फिर भी कोई लापरवाही होती है, तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मार्किट कमेटी सचिवों को निर्देश दिए कि आगामी सीजन से पहले सभी मंडियों में विकास कार्य व मूलभूत सुविधाएं समय रहते ही मुहैया करवाएं। बैंक अधिकारी उपभोक्ताओं के आधार नंबर को उनके खातों से शत-प्रतिशत जुड़वाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, ईओ कुलदीप मलिक, कार्यकारी अधिकारी रवि ऑबरॉय, नारायण दत्त, कंचल लता, नरेंद्र सिंह, अन्नू टोंक, सतबीर सिंह, बसाऊ राम, देवेंद्र मोर, सतीश मच्छाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

कैथल पोलिस ने 23 व्यक्तियों के गुम हुए करीब 3.50 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बरामद कर फोन मालिकों को वापस किये

admin

बगैर फेस मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 33092 व्यक्तियों के किए गये चालान

admin

पिलनी गाँव में जनता का लाखों बर्बाद ,कैथल प्रशासन  ने वाहवाही लूटी ,ग्राउंड रिपोर्ट ढाक के तीन पात

atalhind

Leave a Comment

URL