AtalHind
टॉप न्यूज़हरियाणाहिसार

मैं सोनू आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे मरने के पीछे नजदीक के गांव का सुनील जिम्मेवार है।

दो पेज का सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर किया वायरल,मैं सोनू आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे मरने के पीछे नजदीक के गांव का सुनील जिम्मेवार है।

हिसार। एक युवक द्वारा प्रेमिका को परेशान करने और दुष्कर्म करने से आहत होकर गांव बाडोपट्टी निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पूर्व युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया में वायरल किया है।
सुसाइड नोट में यह लिखा
मैं सोनू आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे मरने के पीछे नजदीक के गांव का सुनील जिम्मेवार है। सुनील सरकारी नौकरी करता है। वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। मैं सुनील के गांव की रहने वाली एक युवती से एक साल चार महीने से प्यार करता हूं।
Advertisement
मैं बहुत खुश था। फिर हमारे बारे में सुनील को पता चल गया। सुनील की शादी भी हो चुकी है और उसके एक लड़का भी है। प्रसंग का पता चलने के बाद से सुनील मुझे और युवती को ब्लैकमेल कर रहा है। प्रेमिका ने मुझे व्हाट्सएप पर सब कुछ बता दिया है। मैंने हर तरह की कोशिश की उसे बचाने की लेकिन सुनील ने उसे मारने की धमकी देकर अपने साथ सोने पर मजबूर किया है।
मैं सारे सबूत इंटरनेट पर डाल रहा हूं। मेरी आत्महत्या की सजा सुनील को मिलनी चाहिए। मैं और मेरी प्रेमिका शादी करने वाले थे लेकिन सुनील ने दो महीने से हमारी जिंदगी को नरक बना दिया है। हम दोनों दो महीने से एक रोटी तक ठीक से नहीं खा पा रहे हैं।
मेरे मरने के बाद भी मुझे पता है कि मेरी प्रेमिका जिंदा लाश बन जाएगी और किसी को कुछ भी नहीं बोलेगी। न उस सुनील के बारे में, पर आज तक मेरे से उसने कुछ भी नहीं छिपाया है।
Advertisement
मैं अब उससे यही चाहूंगा कि वह सब पुलिस को बता दें। मेरे खूनी को जल्द सजा दिला देना नहीं तो दो प्यार करने वालों को सुनील जैसे लोग फिर से ब्लैकमेल करेंगे और उनका फायदा उठाएंगे। मुझे जीना तो बहुत था, अपनी पागल के साथ, लेकिन इस सुनील ने हमारा जीना हराम कर दिया है। इसने हमारे सारे सपने तोड़कर मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया है।
इस मामले में पुलिस ने मृतक 21 वर्षीय सत्यप्रकाश उर्फ सोनू के परिजनों की शिकायत पर आरोपित युवक सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है मृतक के चचेरे भाई संदीप ने बताया कि सोनू जाट कॉलेज का छात्र रहा है और अब वह हिसार में कोचिंग ले रहा था। करीब डेढ़ साल से उसकी एक युवती के साथ दोस्ती थी। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन इस बारे में सोनू ने कभी घरवालों को नहीं बताया। आरोप है कि युवती के गांव के एक युवक को इस बारे में पता चल गया और उसने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। संदीप का आरोप है कि सुनील ने युवती को होटल में बुलाता और उसकी बिना सहमति के दुष्कर्म करता। सोनू को पता चला तो उसने सुनील से बात की और ब्लैकमेल कर युवती के साथ ऐसा नहीं करने के लिए कहा। इस पर सुनील ने सोनू को भी धमकाया। आरोपित सुनील द्वारा युवती को प्रताड़ित किए जाने से आहत सोनू ने रात को फांसी लगा ली।
Advertisement
Advertisement

Related posts

जीरकपुर में धड़ल्ले से किया जा रहा है नकशे के विपरीत निर्माण ,अधिकारी दे रहे हैं रटे-रटाए जवाब

editor

आवाज़ उठाएं, छापे पाएं’ न्यू इंडिया में रहने का नया क़ायदा बन गया है

admin

मनोहर विधानसभा में कुछ भी बोले ,ग्राउंड जीरो पर उसके उल्टा ही होता है ,महिला हुई बेहोेश

atalhind

Leave a Comment

URL