AtalHind
उत्तरप्रदेश

यूपी में मौसम का दोहरा अलर्ट: कहीं लू तो कहीं बारिश की चेतावनी, जानें 28 जिलों का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए दोहरा अलर्ट जारी किया है. एक ओर राज्य के 17 जिलों में लू (हीटवेव) की चेतावनी दी गई है, वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है.

IMD के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. इन जिलों में गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं. यहां दिन के तापमान में तेज़ बढ़ोतरी और गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है.

इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. IMD ने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती जिलों में बिजली के कड़कने के साथ बारिश की संभावना जताई है. IMD का यह अलर्ट 24 से 48 घंटे तक प्रभावी रह सकता है. प्रशासन ने भी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

वज्रपात को लेकर चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर खुले इलाकों में जाने से बचने और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने को कहा है. भयंकर गर्मी और धूप में निकलते समय छाता या टोपी का उपयोग करना चाहिए. बिजली के गिरने के समय पेड़ों के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए.

अत्यधिक गर्मी या लू लगने से खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बाहर काम करने वालों और पहले से ही बीमार लोगों जैसे कमजोर लोगों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के कलर कोड के अनुसार, येलो अलर्ट का मतलब है सावधान रहें और लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने, हल्के, हल्के रंग के और ढीले सूती कपड़े पहनने तथा अपने सिर को ढकने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

Related posts

‘Hello सर! यहां 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में लाश डाली है…’, बच्ची ने फोन कर बुला ली पुलिस, फिर सामने आई चौंकाने वाली कहानी

atalhind

अलीगढ़: भारत माता की आरती की फोटो को बनाया नैपकिन, इस्तेमाल करता देख भड़क उठे ‘बजरंगी’

atalhind

मेरठ: नगर निगम में BJP पार्षद की पिटाई, पिस्टल लेकर की फायरिंग; सफाई कर्मी घायल

atalhind
URL