AtalHind
पंजाब

ओए छोटू, पंजाब पुलिस Style वी मार दी है… खूब वायरल हो रहा Video

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो अपलोड करने पर सख्त मनाई है। पंजाब सरकार ने सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वालों पर सख्त कार्रवाई व लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए हुए हैं। इसके बावजूद आए दिन ऐसी कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें सरेआम हथियारों की नुमाइश की जाती है।

सबसे हैरानीजनक वीडियो सामने आई है, जिसमें पंजाब पुलिस का कर्मी ही हथियार की नुमाइश करता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही। इसमें पंजाब पुलिस का एक कर्मी पिस्टल पकड़ कर पंजाबी गाने पर स्टाइल मारता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं लोगों ने इस पर कई कमेंट में दिए हैं, क्या आम लोगों पर ही कार्रवाई की जाती है, पुलिस वालों पर कोई कार्रवाई नहीं। फिलहाल ये अभी सामने नहीं आया है कि, उक्त पुलिस कर्मी किस जिले के थाने में तैनात है।

Advertisement

Related posts

Punjab के कर्मचारियों के लिए अहम खबर, जारी हो गए सख्त आदेश

atalhind

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान! ड्रोन के जरिए भेजी करोड़ों की हेरोइन बरामद

atalhind

विदेश गए पंजाबी युवक की अधूरी रह गई खुशियां, हुआ वह जो सोचा न था

atalhind
URL