AtalHind
कुरुक्षेत्रकैथल

कैथल जिले के गांव सिरसल परिवार का कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा चालक सहित 3 लाेगों की मौत, 12 घायल

कैथल जिले के गांव सिरसल परिवार का कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा चालक सहित 3 लाेगों की मौत, 12 घायल
शाहबाद ( ATAL HIND )
बराड़ा रोड पर रवि कालोनी के पास बुधवार रात्रि ट्रक और क्रूजर की आमने-सामने की टक्कर में क्रूजर गाड़ी के चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। क्रूजर में करीब 22 लोग सवार थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं जबकि घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर किया गया है। पुलिस को दिए ब्यान में कैथल जिले के गांव सिरसल निवासी पंकज ने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों अंकित, कमल, सुदेश, गुड्डी, कुसुम, शकुंतला, सुमन व 3-4 बच्चों के साथ क्रूजर गाड़ी किराए पर लेकर माता त्रिलोकपुर मंदिर माथा टेकने रात के समय चले थे। गाड़ी को बिट्टू निवासी चोचड़ा चला रहा था। जब वह शाहाबाद बराडा रोड पर पहुंचे तो सामने से ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए और कमल व सुमन निवासी सिरसल जिला कैथल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल क्रूजर चालक बिट्टू ने चंडीगढ़ पीजीआई जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों को उपचार के लिए शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां से शकुंतला, कुसुम, कमल, नीलम, रेखा को कल्पना चावला अस्पताल करनाल और पंकज, ईशान व एक अन्य को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जबकि एक अन्य को एलएनजेपी अस्पताल कुरूक्षेत्र भेजा गया है।
Advertisement

Related posts

एसपी द्वारा ली गई क्राईम मिटिंग,सभी डीएसपी तथा थाना प्रबंधको को अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतू दिए उचित दिशानिर्देश

admin

जींद टू नरवाना व दूसरे ग्रुप का नाम कति शरीफ बालक है,Whatsapp  ग्रुप हरियाणा रोडवेज फ्लाइंग को 500 से ज्यादा छात्र दे रहे थे  चकमा,

atalhind

16 मामलो में 16 आरोपी काबु, एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम आप्रेशन धावा बोल

atalhind

Leave a Comment

%d bloggers like this:
URL