AtalHind
हरियाणा

कैथल में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चे का भी गला दबाया

कैथल : कैथल जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर में ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं आरोपी पिता ने बेटे का भी गला दबा दिया। इस घटना के जब ग्रामीणों को तुरंत पुलिस टीम डायल 112 की टीम को सूचना दी। घायल महिला को नागरिक अस्पताल में ले जा रही थी, जहां बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं बेटे का भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए ढांड के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया गांव बरोट निवासी करीब 32 वर्षीय महिला की पति द्वारा सिर में ईंट मारकर हत्या का मामला सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भिजवा दिया है, वहीं बच्चे को भी दाखिल करवाया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पति पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी पति फरार है लेकिन पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस केस की गंभीरता से जांच कर रही है।

Advertisement

Related posts

पटोदी विधायक बिमला चौधरी क्या मंत्री बनने की हकदार नहीं ?

atalhind

Tarawadi News -स्टपनी बदल रहे चालक ओर उसके साथी को ट्राले ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

editor

गुरुग्राम देश के स्वच्छ और आधुनिक शहरों में शामिल हो : विधायक मुकेश 

atalhind

Leave a Comment

URL