AtalHind
मध्यप्रदेश

जबलपुर: भगवान श्री राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी फैजान पठान गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर हिंदुओ के आराध्य भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है. युवक के द्वारा भगवान श्री राम के लिए गलत शब्दों का उपयोग किया गया. आरोपी हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी फैजान पठान को पुलिस ने सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम के खिलाफ अश्लील और अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने ‘नवाब अली’ के नाम से बनाए अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था.

इस घटना के सामने आते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोहलपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. संगठनों की मांग पर पुलिस ने तुरंत साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की. तकनीकी जांच के बाद पुष्टि हुई कि आपत्तिजनक कमेंट फैजान पठान की इंस्टाग्राम आईडी से किया गया है. जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फैजान को गिरफ्तार कर लिया.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

इसके बाद गोहलपुर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फैजान को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धार्मिक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. साइबर सेल के माध्यम से ऐसे मामलों की बारीकी से निगरानी की जा रही है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जबलपुर के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन पर भी भगवान श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखने का आरोप लगा था. बवाल मचने के बाद पुलिस ने उसे केरल से गिरफ्तार कर जबलपुर लाया था. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है. पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है और आमजन से भी अपील कर रही है कि किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी तुरंत दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.

Advertisement

Related posts

जबलपुर में आग का तांडव! 550 एकड़ में फसल जलकर राख, 250 घरों में कोहराम

atalhind

मोहन यादव ने डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

atalhind

‘चाय और गाय’ को लेकर भड़के झारखंड के मंत्री इरफान, बोले- बीजेपी ने इनका मजाक बना रखा है

atalhind
URL