नरवाना के पास बड़ा हादसा 4 युवकों की मौत, 2 घायल
नरवाना-दबलैन रोड़ पर 2 बाईकों की भिड़ंत, 4 युवकों की मौत, 2 घायल
नरवाना, 6 अक्तूबर (राजीव/ATAL HIND) : नरवाना-दबलैन रोड़ पर बुधवार देर शाम 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में 4 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार नरवाना-दबलैन रोड़ पर 2 मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में लोहचब गांव निवासी संजय उर्फ मक्खन, पिंजपुरा गांव निवासी रोहताश, सांंगन गांव निवासी विक्रम, ढाकल निवासी दीपक, नरवाना निवासी सचिन व पिंजपुरा गांव निवासी अजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने संजय, रोहताश, विक्रम व दीपक को मृत घोषित कर दिया जबकि सचिन व अजय का नागरिक अस्पताल में ईलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी धर्मवीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।
घटना की सूचना मिलने पर ए.एस.पी. कुलदीप सिंह भी नागरिक अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। ए.एस.पी. कुलदीप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 4 युवकों संजय, रोहताश, विक्रम व दीपक की मौत हो गई है और 2 युवक सचिन व अजय घायल हैं।
उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम वीरवार सुबह नागरिक अस्पताल में करवाए जाएंगे। दुर्घटना कैसे हुई, इस बारे में पुलिस अभी जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी।
Advertisement