AtalHind
हरियाणा

हरियाणा में अब बदमाशों की खैर नहीं, पुलिस को मिली नई ताकत

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है। अब हरियाणा पुलिस और हाईटेक होगी। हरियाणा को 4 हाईटेक वैन मिली हैं, जिन्हें फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला और सोनीपत भेजा गया है। अपराध करने के बाद पुलिस अपराधियों तक जल्द पहुंच सकेगी। इसमें उनकी मदद हाईटेक फोरेंसिक वैन करेगी।

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के माध्यम से पुलिस को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात से फोरेंसिक जांच वैन मिली है। वैन में कई तकनीकें है। इससे घटनास्थल पर ही साक्ष्यों की जांच कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी। इस फोरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिडक्शन किट, विस्फोटक किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जेनरेटर, वीडियो कैमरा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस लैब वाहन के माध्यम से किसी भी आपराधिक घटना होने पर मौके पर ही प्राथमिक जांच की जा सकेगी।  इस वैन में दोनों तरफ कैमरे लगाए गए हैं।  ऐसे में जब वैन अपराध स्थल पर पहुंचेगी तो कैमरा रिकॉर्डिंग शुरू कर देगा।

Advertisement

Related posts

हरियाणा विधानसभा कमेटी का बड़ा खुलासा: 62 निकायों में 1400 करोड़ की गड़बड़ी उजागर

atalhind

हरियाणा में रातों रात आखिर क्या हो गया कि…खास खत से निकला वो जिन्न,साफ निकल गये “साहिबों” के साहब  

admin

KAITHAL NEWS-कैथल के रोहेड़ा निवासी व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी सुलझी,

editor

Leave a Comment

URL