AtalHind
अम्बाला (Ambala)टॉप न्यूज़

अंबाला में बिगड़ा माहौल आम आदमी पार्टी के जिप चेयरपर्सन दावेदार पुलिस हिरासत में

Aam Aadmi Party's zip chairperson claimant in police custody in Ambala
Aam Aadmi Party’s zip chairperson claimant in police custody in Ambala
अंबाला में बिगड़ा माहौल
आम आदमी पार्टी के जिप चेयरपर्सन दावेदार पुलिस हिरासत में
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
अम्बाला, पूर्ण सिंह
अंबाला में जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव से पहले वार्ड-9 से आम आदमी पार्टी जिप पार्षद मक्खन सिंह लबाना को आज पुलिस सुबह ले गई। पुलिस का कहना था कि उनसे एक मामले में पूछताछ करनी है। वहीं, मक्खन सिंह के घर पुलिस आने का समाचार मिलते ही आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता सहित उनके समर्थक घर पर जुटना शुरू हो गए। लेकिन इसी दौरान पुलिस उन्हे वहां से किसी अन्य स्थान पर ले गई। तभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 9 स्थित लबाना के निवास से पैदल ही एसपी अम्बाला कार्यालय के लिए रवाना हुए। मानव चौक, अग्रसैन चौक, पॉलिटेक्निक चौक से होते हुए यह कार्यकर्ता पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी पूजा डाबला से बातचीत की और कहा कि लबाना को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। लेकिन पुलिस का कहना था कि जांच चल रही है, उसके बाद ही वह कुछ कह सकेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद आप कार्यकर्ताओ ने छावनी के सीआईए-2 के बाहर भी धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।Aam Aadmi Party’s zip chairperson claimant in police custody in Ambala
बॉक्स
हार से बौखलाई भाजपा : चित्रा सरवारा
आम आदमी पार्टी की उत्तरी हरियाणा संयोजक चित्रा सरवारा ने कहा कि भाजपा सरकार करारी हार से बौखलाई हुई है। उसी हार को पलटने के लिए आप नेता मक्खन सिंह लबाना को चुनाव से पहले उठा लिया है। भाजपा सरकार पुलिस तंत्र का घोर दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि लबाना के परिजनों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। सरकार इस तरह से प्रजातंत्र का गला न घोंटे। उन्होंने चेतावनी दी है कि आम आदमी पार्टी लबाना की रिहाई न होने तक लगातार प्रदर्शन करेगी। वहीं मक्खन सिंह ने कहा कि वे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 15 में से 3 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि भाजपा के खाते में मात्र 2 सीटें आई थी। वार्ड नंबर-9 से आप प्रत्याशी मक्खन सिंह लबाना ने जीत दर्ज कराई थी। मक्खन सिंह लबाना को 5 हजार 59 वोट मिले थे। लबाना ने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी मनदीप सिंह राणा को 734 वोट से मात दी है।Aam Aadmi Party’s zip chairperson claimant in police custody in Ambala
Advertisement

Related posts

पहुंचे थे रोड जाम करने और सिर पर पैर रख वापिस दौड़े !

atalhind

किसानों के बहते लहू और मौत की क़ीमत मोदी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में चुकानी ही होगी

editor

सफीदों में मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत 

admin

Leave a Comment

URL