कलायत ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री -असम से ब्याह कर उचाना लाया 9 साल बाद कलायत में मरवा दिया
कलायत क्षेत्र में महिला के ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपी काबू
कैथल, 21 जनवरी (तरसेम सिंह /अटल हिन्द )
कलायत क्षेत्र में एक महिला के ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री (Kalayat Blind Murder Mystery)को सॉल्व करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपियों को काबू किया गया है। जिस बारे कार्यालय पुलिस अधीक्षक में एसपी राजेश कालिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कलायत निवासी जोगी राम राम की शिकायत अनुसार उसके मटौर रोड पर खेत में वह 17 जनवरी की सुबह बरसीन लेने गया तो गेहूं के खेत में महिला की डैड बाडी पड़ी थी, जिसका सिर कुचला हुआ था। जिसको आवारा कुत्तों ने खाया हुआ था तथा करीब 2 किले दुर एक 10 टायरी ट्रक खड्डो में उतरा हुआ था।
Advertisement
शिकायत अनुसार महिला को मारकर सड़क पर रखकर व्हीकल से कुचलना प्रतीत हो रहा था। जिसे आवारा कुत्ते खींचकर खेत में ले आए। जिस बारे अज्ञात के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। मामले की तह तक पहुचने के लिए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को आदेश दिए गए थे। जांच के दौरान स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा आरोपी उचाना जिला जींद निवासी राजेश कुमार, गांव धरौदी जिला जींद निवासी कर्मबीर तथा गांव समैण हाल बरवाला निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि घटना उपरोक्त में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आस पास के व्यक्तियों व शिकायतकर्ता से गहनता से पूछताछ की ।
Advertisement
प्रथम तौर पर देखने पर मामला हत्या का पाया गया था । जो स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा टेक्निकल तरीकों से काम करते हुये मृतिका का नाश व मौका पर मिले ट्रक का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया । मृतक महिला की पहचान को संभव करने के लिये आस पास के एरिया में भी किसी थाने में महिला गुमशुदगी बारे पता किया गया लेकिन तब भी कोई सुराग ना चलने पर स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा ट्रक चालक कर्मवीर वासी धरोदी से भी पूछताछ की गई लेकिन म़ृतिका महिला की पहचान ना होने के कारण मामले से पर्दा ना उठ सका । स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा सीन ऑफ क्राइम टीम से विचार विमर्श उपरांत पुन से घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया ताकि घटना स्थल से मृतक बारे कोई कल्यु मिल सके तथा साथ साथ मौका पर मिले ट्रक चालक से भी बारीकी से पूछताछ जारी रखी गई व ट्रक चालक के आर्थिक व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की गई ।
Advertisement
घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान टीम को मौका से एक महिला का छोटे साइज का पर्स मिला । जिसमें एक महिला का आधार कार्ड पाया गया । आधार कार्ड अनुसार महिला का नाम बनिता पत्नी राजेश वासी उचाना पाया गया । पर्स में महिला की फोटो भी मिली । टीम द्वारा घटना के सभी पहलुओं का अध्ययन किया गया । घटना के समय मौका पर मिले ट्रक के चालक बारे में पता करने पर पता चला कि ट्रक चालक को करीब 17 लाख रुपये की देनदारी है तथा उसका ट्रक काफी महीनों से गाँव में खराब अवस्था मे खड़ा था । टीम द्वारा अनुसंधान प्रक्रिया को तेज करते हुए घटना के समय मौका पर मिले ट्रक के चालक कर्मवीर को पुन शामिल तफ्तीश करके गहनता से पूछताछ की । टीम द्वारा की गई पूछताछ पर कर्मवीर द्वारा घटना के तथ्यों से पर्दा उठाते हुए बताया की मरने वाली महिला राजेश वासी उचाना की पत्नी थी ।
Advertisement
हत्या करने के लिये राजेश वासी उचाना व उसके रिश्तेदार दलबीर उर्फ पप्पू वासी अलीपुर के माध्यम हत्या की योजना बनाई गई थी । पूछताछ में सामने आया कि हत्या करने के लिये मृतिका को शराब पिलाकर मौका पर ब्रेजा गाडी में लाया गया था उस वक्त उसके साथ राजेश का एक अन्य रिश्तेदार संदीप वासी समैण भी था । आरोपीगण द्वारा मृत महिला को शराब के नशे में धुत करके बातों में लगाकर सड़क पर लेटा दिया गया था तथा उसके उपरांत उसके ऊपर से योजना अनुसार ट्रक चढा दिया गया ताकि महिला पुरी तरह से कुचली जा सके व उसकी पहचान ना हो सके । महिला असम की रहने वाली थी । जिसको राजेश करीब 8/9 साल पहले असम से लेकर आया था । महिला के पास एक लड़का भी है ।
Advertisement
मृतिका की उम्र करीब 40 वर्ष थी । आरोपी राजेश द्वारा अपने रिश्तेदार संदीप वासी समैण, दलबीर उर्फ पप्पू वासी अलीपुरा वगैरा के साथ मिलकर हत्या को एक्सीडेंट में बदलने की योजना तैयार की गई थी । राजेश अपनी पत्नी बनीता से उसके शराब पीने की आदत से तंग था तथा बनीता राजेश की पहले की पत्नी की दो लड़कियों के साथ भी सौतेला व्यवहार करती थी । जिसके कारण राजेश उसकी हत्या करना चाहता था। मृतिका महिला बनीता की पहचान पुख्ता करने के लिये पुलिस आगामी नियमानुसार कार्यवाही करेगी । सभी आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement