AtalHind
भिवानी

Students के लिए जरूरी खबर: 27 तारीख की परीक्षा के लिए बदला सेंटर, जानें नया स्थान

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि झज्जर के परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च विद्यालय गंगटान पर 28 फरवरी को संचालित हुई 10वीं गणित की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसकी दोबारा परीक्षा 27 मार्च को दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र वैदिक क.व.मा.वि., झज्जर-15 (बी-1) पर आयोजित करवाई जानी थी।

अब यह परीक्षा प्रशासनिक कारणों के चलते परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर-4 (बी-1) पर उक्त निर्धारित तिथि एवं समय पर संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय बदर्दी में व विद्यालय आई. डी. कार्ड या मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आएंगे।

Advertisement

Related posts

Bhiwani News-जयहिंद राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगने भिवानी पहुँचें

editor

किसान मजदूरों की अनदेखी भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकेगी-कामरेड

editor

DAP के लिए अपराधियों की तरह हुई किसानों की वैरिफिकेशन

atalhind

Leave a Comment

URL