AtalHind
हरियाणा

मंडी में 2 दिन बाद हुई सरसों और गेहूं की आवक, उठान धीमा होने से हो रही परेशानी

चरखी दादरी: चरखी दादरी की अनाज मंडी में दो दिन बाद गेहूं व सरसों की आवक शुरू हुई है। मंडी में काफी संख्या में किसान फसल लेकर पहुंचे। जिसके चलते टोकन बूथों पर वाहनों की लाइन लगी रही है। वहीं उठान प्रक्रिया धीमी होने के कारण मंडी में चारों ओर गेहूं व सरसों की ढेरियां लगी हुई हैं।

बता दें कि खराब मौसम के कारण शनिवार व रविवार को अनाज मंडी में फसल खरीद बंद रही। इस दौरान उठान कार्य करवाया गया। बावजूद इसके उठान प्रक्रिया धीमा होने के कारण मंडी में अनाज की ढेरियां लगी हैं। जिसके कारण किसानों व आढतियों को अनाज डालने में परेशानी हो रही है। दो दिन बाद काफी संख्या में किसान अपनी गेहूं व सरसों लेकर मंडी पहुंचे जिनको गेट पास जारी किए गए। इस दौरान टोकन बूथों पर किसानों के वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। काफी इंतजार के बाद किसानों को टोकन मिल पाये।

चरखी दादरी मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि दो दिनों के दौरान करीब 70 हजार बैग का उठान करवाया गया और उठान प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मंडी में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि उठान प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं।

Advertisement

Related posts

9 लाख 80 हजार रुपए लूट मामले में शिकायत कर्ता ने ही अपने 2 अन्य दोस्तों से मिलकर आपराधिक षडय़ंत्र तहत रची थी साजिश

admin

मनोहर लाल फिसड्डी   साबित हुए 

atalhind

मुझे फोन आ रहे हैं कि उन्हें [किसानों] से सख्ती से निपटने की जरूरत है. लेकिन हम संयम बरत रहे हैं क्योंकि वे हमारे लोग हैं-मनोहर लाल

admin

Leave a Comment

URL