AtalHind
हरियाणा

युवती के पूर्व प्रेमी ने मारी नए प्रेमी को गोली, जानें पूरा मामला

गुड़गांव: युवती के पूर्व प्रेमी द्वारा नए प्रेमी को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। चार राउंड किए गए फायर में युवक बच गया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में अजीत यादव ने बताया कि उनका सेक्टर-48 में कार्यालय है। उनके कार्यालय में एक युवती कार्य करती है। उससे मिलने के लिए उसका पूर्व प्रेमी सोम शुक्ला आया हुआ था। सोम शुक्ला और युवती के बीच कोई विवाद चला आ रहा था जिसके कारण उसने सोम शुक्ला को अपनी जिंदगी से दूर जाने के लिए कह दिया था। इसी दौरान उसकी दोस्ती पंकज नामक युवक से हो गई। जब पंकज युवती से मिलने आया हुआ था तो सोम शुक्ला भी यहां आ गया और उसकी पंकज के साथ बहस हो गई।

इसी दौरान सोम शुक्ला ने अपनी जेब से अवैध हथियार निकाला और एक के बाद एक चार फायर कर दिए। गोली चलने की आवाज सुनकर जब अजीत व अन्य स्टाफ ऑफिस से बाहर आया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मौके से गोली के दो खाली खौल भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisement

Related posts

गुरुग्राम  गांव खवासपुर हादसा बिल्डिंग मालिक रविंद्र कटारिया और मैनेजर कृष्ण कौशिक पर मुकदमा 

admin

रोहतक में बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, तीन की मौत

admin

अपने ही बिछाए “जाल” में “फंसे” भूपेंद्र हुड्डा,हाईकमान से विधायकों का ख्याल रखने की लगाई गुहार

admin

Leave a Comment

URL